सरकार के निशाने पर शिक्षक ही क्यों ? संसोधन के खेल में माहिर खिलाड़ी ही अतिशेष के जनक

2

भुवन वर्मा बिलासपुर 17 अगस्त 2024

सभी संसोधित वाले शिक्षक ही अतिशेष आएंगे ? छत्तीसगढ़ संयुक्त शिक्षक महासंघ की मेगा बैठक 24 अगस्त को रायपुर में

किसी गठजोड़ का हिस्सा नहीं बनेगा, महासंघ; राजधानी रायपुर प्रदेश स्तरीय बैठक में युक्तियुक्तकरण, ग्रेडेशन लिस्ट में सुधार, रिक्त पदों पर पदोन्नति सीधी भर्ती सहित कई मुद्दों पर होगी चर्चा ,रणनीति बना आंदोलन की करेंगे घोषणा

रायपुर – महासंघ के प्रदेश संचालक एवं प्रदेश अध्यक्ष कृष्णकुमार नवरंग व राजनारायण द्विवेदी ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि छत्तीसगढ़ संयुक्त शिक्षक महासंघ के प्रदेश संचालक एवं विभिन्न संगठनों के प्रदेश अध्यक्षों की 16 अगस्त को हुई ऑनलाइन बैठक में लिए निर्णय अनुसार ,सरकार शिक्षा विभाग को ही निशाने पर लेने से चिंता प्रकट किए ,उन्होंने कहा शिक्षक को प्रोत्साहित करने के बजाय, युक्तियुक्तकरण के नाम पर डराने वाली आदेश, संदेश से शिक्षको पर आर्थिक मानसिक शारीरिक ,तनाव ,पैदा होगी ।अतः संगठन ऐसी समस्या का निराकरण करने विरोध का निर्णय लेने 24 अगस्त शनिवार को मेगा बैठक रायपुर में रखी है। शनिवार ऑनलाइन बैठक में सभी प्रदेश अध्यक्षगण ने एक मत होकर पृथक आंदोलन का निर्णय लेकर अन्य मोर्चा या समूह या गठबंधन में शामिल नहीं होने की बात कहीं कारण स्प्ष्ट किया कि एल बी संवर्ग के 1998 से लेकर अभी तक आंदोलन का हिस्सा रहे एक संगठन आज विवादित व आरोपित है ,दूसरा कार्यालय में बैठकर हेल्प डेस्क खोलकर ,पोस्टिंग में गोरखधंधे में शामिल रहा ,एक मंत्रालय ,संचालनालय ,मंत्री के इर्द गिर्द घूमये हुए चापलूसी किया खुद के बलबूते 24 साल में एक आंदोलन नहीं कर सका। ऐसी स्थिति में आम शिक्षक को न्याय की उम्मीद नहीं है , अपनी स्थिति मजबूत करने कहीं भी समझौता करने का इतिहास रहा है ,अब भरोसा पर खरा उतरने की बीड़ा महासंघ ने उठाया है ,मजबूती से आंदोलन कर परिणाम हासिल करने का भरोसा दिलाती हैं ।

Oplus_131072

प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बनाफर ,शंकर साहू ,विधि सलाहकार शिव सारथी ने सरकार पर आरोप लगाया कि ईमानदार कर्तब्य निष्ट सेवाभावी शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के बजाए नित नए प्रयोग से परेशान करती हैं ,आज शिक्षक सरकार के 56 विभागों के काम के साथ निर्वाचन कार्य,मतदाता सूची, जाति प्रमाणपत्र,आयुष्मान कार्ड बनवाना ,सहित सरकार के योजनाओं का प्रचार प्रसार व क्रियान्वयन का हिस्सा बनकर विद्यालय में छात्रों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के माध्यम से तैयार कर समाज का काबिल इंसान बनाती हैं और बेहतर रिजल्ट देती है फिर भी सरकार के निशाने पर शिक्षक रहता हैं ।सरकार अगर सही समय और निष्पक्ष तरीके से निर्धारित समय में शिक्षकों को पदोन्नति,पूर्व सेवा गणना, पेंशन ,वेतन,महंगाई भत्ता, ग्रेडेशन लिस्ट अवकाश सहित सेवाशर्ते का निराकरण करती तो शिक्षक ब्लॉक से मंत्रालय तक चक्कर नहीं काटते।

ऑनलाइन बैठक में शामिल प्रमुख संगठन में छ ग सर्व शिक्षक कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बनाफर, छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष शंकर साहू, छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय शिक्षक संघके प्रदेश अध्यक्ष अनिल टोप्पो ,छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक अधिकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मदास बंजारे ,प्रदेश शिक्षक सेबी कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष चेतन बघेल, संयुक्त प्रधान पाठक कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल दास मुरचूले, छत्तीसगढ़ समन्वयक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम राय ,छ ग वरिष्ठ ब्याख्याता संघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ भूपेंद्र गिलहरे शामिल रहे,ऑनलाइन बैठक में दिनेश घोसले ,दिनेश कुमार निर्मलकर शामिल रहे उक्त जानकारी गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र जांगड़े ने दिया। सादर प्रकाशित हेतु संपर्क 7898154376, 9301733435, 8224821400, 6265347979, 8959666630, 9131433065, 9770425105, 7770829694, 8109101208,

About The Author

2 thoughts on “सरकार के निशाने पर शिक्षक ही क्यों ? संसोधन के खेल में माहिर खिलाड़ी ही अतिशेष के जनक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *