बिलासपुर जोन की 4 ट्रेनें कैंसिल: 24 अगस्त से 28 सितंबर के बीच रहेगी रद्द; चक्रधरपुर मंडल के 3 सेक्शन में मेगा ब्लॉक
बिलासपुर/ बिलासपुर जोन में 24 अगस्त से 28 सितंबर के बीच चार ट्रेनें कैंसिल रहेंगी। चक्रधरपुर रेल मंडल के तीन सेक्शनों में मेगा ब्लॉक की वजह से ट्रेन कैंसिल की गई है। ट्रेनें कैंसिल करने से यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए रेल प्रशासन ने खेद जताया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के धुतरा-राउरकेला डाउन लाइन सेक्शन में हर शनिवार, राजखरसावां जंक्शन-डांगोवापोसी में हर रविवार और चक्रधरपुर-राउरकेला अप लाइन सेक्शन में हर बुधवार को कुछ जरूरी कार्य कराया जाएगा। इस वजह से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने/गुजरने वाली कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
इन तिथियों पर कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें-
1)24 और 31 अगस्त और 7, 14, 21 और 28 सितंबर को टाटानगर और नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी) से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18109/18110 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
2)17, 24 और 31 अगस्त और 7, 14, 21 और 28 सितंबर को टाटानगर और बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18113 /18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
About The Author
