छत्तीसगढ़ में डबल मर्डर..मां-बेटी को मारकर जलाया: महिला की किचन में, लड़की की लाश बरामदे में मिली; दोनों के सिर पर किए गए वार
बलौदाबाजार/ छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में घर पर मां-बेटी की अधजली लाश मिली है। दोनों की हत्या के बाद शव को जलाने की कोशिश की गई है। किसी वजनदार चीज से दोनों के सिर पर कई वार किए गए हैं। मां किचन में और बेटी की लाश बरामदे में मिली है। मामला कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भदरा का है।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतिका की पहचान मां संतोषी (44) और बेटी ममता (16) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी तब हुई जब बेटे ने सुबह पड़ोसी को फोन किया। बताया कि घर के अंदर कुछ अनहोनी हो गई है। कोई दरवाजा नहीं खोल रहा है।
बेटा दूसरे गांव दशगात्र में गया था
घर पर मां और बेटी ही मौजूद थे। बेटा दूसरे गांव दशगात्र कार्यक्रम में गया था। जब बेटा सुबह अपनी मां को फोन कर रहा था, तो फोन लग नहीं रहा था। ऐसे में बेटे ने अपने पड़ोसी को फोन कर घर भेजा। मां से बात कराने बोला।
पड़ोसी जब घर गया तो मां-बेटी की लाश अलग अलग कमरे में पड़ी मिली। हाथ की चूड़ियां टूटी हुई थी। कहा जा रहा है कि मां की आवाज सुनकर बेटी आई होगी, तो उसे भी आरोपी ने बरामदे में मार डाला होगा।
About The Author

Noodlemagazine Awesome post! We’ll be linking this exceptional article on our platform. Keep delivering great content
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino bonus.