दिल्ली से लौटेंगे सीएम साय, ‘मोर संगवारी योजना’ का विस्तार, ‘बिजली बिल जलाओ’ प्रदर्शन

0

रायपुर। सीएम विष्णुदेव साय आज दिल्ली दौरे से लौटेंगे। दोपहर 3:55 बजे दिल्ली से रायपुर के लिए रवाना होंगे। शाम 5:55 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेगे। दिल्ली में नीति आयोग और अन्य बैठकों में शामिल हुए। सिक्किम के नवनियुक्त राज्यपाल ओम माथुर से भी सीएम साय ने मुलाकात की।

‘मोर संगवारी योजना’ का विस्तार : रायपुर में आज ‘मोर संगवारी योजना’ का विस्तार किया जाएगा। चार नवगठित नगर पालिका में योजना का विस्तार होगा। मंदिर हसौद, बाकी मोगरा, लोरमी और पंडरिया नव गठित नगर पालिका में योजना शुरू होगी। डिप्टी सीएम अरुण साव योजना का शुभारंभ करेंगे। ‘मोर संगवारी अपॉइंटमेंट’ ऐप भी लॉन्च किया जाएगा।

‘बिजली बिल जलाओ’ प्रदर्शन : आज रायपुर में ‘बिजली बिल जलाओ’ प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदेश में महँगी बिजली के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन करेगी। महंगी बिजली, बढ़े बिल और स्मार्ट मीटर का विरोध करेंगे। दोपहर 2 बजे आंदोलन का आगाज होगा। बूढ़ापारा बिजली ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन होगा।

कांग्रेस कमेटी रायपुर एसपी से करेगी मुलाकात : कांग्रेस कमेटी रायपुर एसपी से मुलाकात करेगी। महापौर पर हुए FIR के संदर्भ में चर्चा करेंगे। रायपुर एसपी संतोष सिंह के समक्ष अपनी बातें रखेंगे। विधानसभा घेराव के बाद महापौर एजाज पर FIR दर्ज की गई थी। महापौर और पुलिसकर्मी के बहस का वीडियो वायरल हुआ था।

डिप्टी सीएम अरुण साव आज बिलासपुर, लोरमी और मुंगेली : डिप्टी सीएम अरुण साव आज बिलासपुर, लोरमी और मुंगेली के कार्यक्रम में शामिल होंगे। सुबह 9 बजे रायपुर से बिलासपुर के लिए रवाना होंगे। अमृतकाल छत्तीसगढ़ विजन 2047 के संभाग स्तरीय संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। लोरमी में वृक्षारोपण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। दोपहर 2 बजे मोर संगवारी योजना का विस्तार करेंगे। शाम को मुंगेली में शतरंज चैंपियनशिप कार्यक्रम में शामिल होंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed