राहत भरी खबर… नये कंपोजिट बिल्डिंग का लिफ्ट हुआ चालू – कलेक्टर साहब ने लिए संज्ञान में तत्काल हुआ सुधार : दिव्यांग, बड़े बुजुर्ग व महिलाओं को चौथे माले जाना हुआ अब आसान

1
IMG_6387

भुवन वर्मा बिलासपुर 25 जुलाई 2024

बिलासपुर / अस्मिता न्यूज में इस खबर को प्राथमिकता से प्रकाशित किया था। खबर को देखते ही अवनीश शरण कलेक्टर बिलासपुर ने तत्काल संज्ञान में लिये और लिफ्ट की सुधार हुई ।इधर लिफ्ट माह भर से बंद थी । नए कंपोजिट बिल्डिंग की 4 फ्लोर का नया कंपोजिट बिल्डिंग जिले के व्यस्तम शासकीय कार्यालय में से एक है ।जहां दिव्यांगों को दूसरे चौथे माले जाना बेहद मुश्किल होता है था ।और दिब्यागं अपनी काम संपादित करने के बाद बेहद कठिनाई से  बैसाखी के सहारे नीचे आते थे।ये सब जवाबदार प्रशासनिक अधिकारियों को क्यों नहीं दिखता है।

विदित हो कि नया कंपोजिट का लिफ्ट कई दिनों से बंद हो गया था। किसी को उसे बनवाने की फुरसत नहीं था । लगभग 20 से 25 शासकीय विभागों का कार्यालय उसी बिल्डिंग में है। जिला उद्योग केंद्र ,योजना सांख्यिकी पंजीयन, निर्वाचन व पेंशन सहित अनेक शाखा उस चार फ्लोर के नवनिर्मित कंपोजिट बिल्डिंग में कार्यरत है।आम जनों को रोज कार्य वर्ष आना-जाना लगातार बना रहता है । बुजुर्ग महिला स्व सहायता समूह की कार्यकर्ता युवा साथी दिव्यांग साथी पंजीयन कार्य वश हमेशा नया बिल्डिंग के तीसरे और दूसरे फ्लोर में आते जाते रहते हैं ।

विगत माह भर से लिफ्ट बन्द होने के कारण विभागीय लोगों एवं आम लोगों को सीढ़ी के सहारे चौथी मंजिल तक चढ़ना उतरना पड़ता है ।बहरहाल लोगों का आना जाना लगातार चल रहा है । हमारे जिला प्रशासन के कलेक्टर इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए दूसरे दिन ही लिफ्ट को सुधरवाएं । उन्हें आम जनों की ओर से हार्दिक साधुवाद।

About The Author

1 thought on “राहत भरी खबर… नये कंपोजिट बिल्डिंग का लिफ्ट हुआ चालू – कलेक्टर साहब ने लिए संज्ञान में तत्काल हुआ सुधार : दिव्यांग, बड़े बुजुर्ग व महिलाओं को चौथे माले जाना हुआ अब आसान

  1. Explora los mejores casinos en línea clasificados de 2025. Compara bonificaciones, selecciones de juegos y la confiabilidad de las principales plataformas para una experiencia de juego segura y gratificantecasino

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed