हाथियों का उत्पात : मकानों में की तोड़-फोड़, घर में रखे अनाज को कर गए चट
जशपुर- छत्तीसगढ़ के जशपुर में दंतैल हाथियों ने उत्पात मचाया हुआ है। सोमवार की रात दो दंतैल हाथियों ने 6 मकान की तोड़-फोड़ कर दी है। घर में रखें अनाज तक को चट करते हुए नजर आए हैं। हाथियों की मौजूदगी से ग्रामीणों में दशहत का माहौल बना हुआ है। इधर, वन अमला हाथियों के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है। यह पूरा मामला पत्थलगांव वन परिक्षेत्र के बालाझार का है।
आत्मानंद स्कूल परिसर का गेट क्षतिग्रस्त
कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में हाथियों के दल ने आतंक मचा दिया था। रिहायशी इलाका प्रतापपुर में सड़कों पर हाथी घूमते हुए नजर आए थे। हाथियों ने आत्मानंद स्कूल परिसर के गेट को क्षतिग्रस्त कर दिया था। सड़को पर घूम रहे हाथियों की सूचना वन विभाग मिली तो पूरी रात निगरानी चलती रही, वन विभाग ने बड़ी मशक्कत के बाद हाथियों को जंगल की और भेजा। इस बीच नगर वासियों में दहशत का माहौल बना हुआ था। यह पूरा मामला नगर पंचायत क्षेत्र प्रतापपुर का है।
About The Author
