छत्तीसगढ़ वैश्विक महामारी कोरोना की चपेट में बिलासपुर 17 एक्टिव के साथ अग्रणी, संभाग में 72

भुवन वर्मा बिलासपुर, 04 जून 2020
बिलासपुर। आज बिलासपुर और आसपास के कॉलोनी, मोहल्लों में 16 आज के कोरोना मरीज मिले जो नगर और छत्तीसगढ़ के लिए बेहद गंभीर और चिंतनी हैं।
छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में कोरोना के 93 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जो अब तक एक दिन में मिले सबसे ज्यादा मरीज हैं। इनमें दिल्ली से लौटे 8 छात्र और 2 छात्राएं भी शामिल हैं। ये सभी कोरिया के रहने वाले हैं। एम्स के यूरो सर्जरी विभाग में भर्ती एक मरीज की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। वहीँ 59 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिन्हें प्रदेश के अलग-अलग कोविड सेंटर से डिस्चार्ज किया गया है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 565 है.
आज दोपहर में रायपुर, महासमुंद में 5 मरीज मिलने के बाद शाम में 27 नए कोरोना के मामले सामने आए थे, जिसके बाद अब सूरजपुर 2,जांजगीर चांपा 1, बलौदा बिलासपुर से 16 नए कोरोना मरीज मिले हैं लगातार मिल रहे कोरोना केस ने स्वास्थ विभाग की चिंता बढ़ा दी है वहीं न्यायधानी में 16 नए मामलों ने जिले की चिंता बढ़ा दी है।
जिसमें 5 बिल्हा, बिलासपुर अर्बन 2, सरकंडा 3, कुदुदंड 1, तखतपुर 1 एफसीआई रोड 1,जूना बिलासपुर 1 कोनी 1, सहित अन्य क्षेत्र से कुल 17 मरीज जिले से सामने आए है।
प्रदेश की जानकारी
रायपुर में 3 और
अब एक्टिव 565
जिलेवार आंकड़ा अब यह हुआ
………..…………
दुर्ग संभाग
दुर्ग 2
राजनांदगांव 44
बालोद 24
बेमेतरा 12
कवर्धा 15
……..
रायपुर संभाग
रायपुर 17
धमतरी 5
बलौदा बाजार 59
महासमुंद 51
गरियाबंद 6
……
बिलासपुर संभाग
बिलासपुर 72
रायगढ़ 16
कोरबा 22
जांजगीर 25
मुंगेली 47
पेंड्रा 3
…….
सरगुजा संभाग
सरगुजा 5
कोरिया 35
सूरजपुर 3
बलरामपुर 17
जशपुर 66
…………
बस्तर संभाग
जगदलपुर 3
कोंडागांव 0
दंतेवाड़ा 0
सुकमा 0
कांकेर 11
नारायणपुर 0
बीजापुर 0।
About The Author


Unleash your potential and rise as the top player Lucky cola