नई दिल्ली में सुशासन संवाद : सीएम साय ने जनता के सवालों का दिया बेबाकी से जवाब, बोले- सभी वादे किये पूर्ण

1

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय गुरुवार को नई दिल्ली के होटल अशोका में आयोजित सुशासन संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में उन्होंने जनता के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया और राज्य में सुशासन की दिशा में उठाए गए कदमों पर विस्तार से चर्चा की।कार्यक्रम के दौरान एक दर्शक ने मुख्यमंत्री साय से पूछा कि, लोग कांग्रेस के “खटाखट” से आपकी “साएँ-साएँ” की तुलना करते हैं। दोनों में से आप किसे भारी मानते हैं? इस पर मुख्यमंत्री साय ने जवाब देते हुए कहा, “हमारी सरकार को अभी सिर्फ छह महीने हुए हैं। इन छह महीनों में हमने लोक सभा चुनाव भी कराया और अभी हाल ही में आचार संहिता समाप्त हुई है। फिर भी हमने चुनाव के समय जो वादे किए थे, उन्हें तुरंत पूरा किया। सरकार में आते ही हमने कमीशनखोरी पर लगाम लगाई और भ्रष्टाचार को बंद किया। जो कमीशनखोरी करने वाले लोग थे और ‘खटाखट’ का नारा देते थे, उनके दिल में अब सन्नाटा छा गया है। आज छत्तीसगढ़ में जनता के काम तेजी से हो रहे हैं और हमने तीन करोड़ जनता का विश्वास फिर से हासिल किया है।”

सीएम बोले- पंच के रूप में शुरू किया अपना कैरियर 

दर्शकों में से एक ने पूछा, “मुख्यमंत्री जी, मैं हाल ही में रायपुर गया था और वहां किसी से पूछा कि यहाँ का मुख्यमंत्री कैसा है, तो उन्होंने कहा, बड़ा ही सीधा और सरल है। सीधा और सरल कैसे चल सकता है और अच्छा काम कर सकता है?” इस सवाल पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “सीधा और सरल मेरा स्वभाव है। मेरे स्वभाव से मेरे कामों का आंकलन मत कीजिए। मेरा सालों का राजनीतिक सफर है। मैंने अपना कैरियर पंच के रूप में शुरू किया, फिर सरपंच, विधायक, प्रदेश अध्यक्ष बना, और मोदी जी के पहले कार्यकाल में केंद्रीय राज्यमंत्री बना। आज जनता के आशीर्वाद से मैं राज्य का मुखिया हूं। मेरा सीधा और सरल स्वभाव जनता को मेरी ओर और नज़दीक लाने में मदद करता है। जनता बेबाकी से अपनी समस्याएँ मेरे सामने रखती है। लेकिन जहाँ निर्णय लेने की बात होती है और जनता के हित का सवाल होता है, मैं कठोर निर्णय लेने में पीछे नहीं हटता।

About The Author

1 thought on “नई दिल्ली में सुशासन संवाद : सीएम साय ने जनता के सवालों का दिया बेबाकी से जवाब, बोले- सभी वादे किये पूर्ण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *