भाजपा के 9 दिग्गजों के नाम पर ‘किसान कुटीर’:बिलासपुर में किया गया लोकार्पण, अमर अग्रवाल बोले-पुरखों को याद करने का अवसर मिला
बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में ‘पुरखा के सुरता अभियान’ के तहत शनिवार को बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमरताल में किसान कुटीर भवन का लोकार्पण किया गया। भवन का लोकार्पण भाजपा के वरिष्ठ नेताओं स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव, लखीराम अग्रवाल, बद्रीध पूर्व मंत्री और बिलासपुर शहर के विधायक अमर अग्रवाल ने इस मौके पर बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला की पहल की सराहना करते कहा कि इससे नई पीढ़ियों में भाजपा के विभूतियों और विचार पुरुषों को जानने जिज्ञासा बढ़ेगी। पूर्व मंत्री और विधायक अमर अग्रवाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
इन दिग्गजों के नाम पर बने कृषक कुटीर
कृषक कुटीर का नामकरण जिन दिवंगत नेताओं के नाम किया गया, उनमें सेमरताल कृषक कुटीर पूर्व सांसद दिलीप सिंह जूदेव के नाम, बाम्हु कृषक भवन भाजपा के लखीराम अग्रवाल, सेंदरी कृषक भवन स्वर्गीय मनहरण लाल पांडेय के नाम पर किया गया।
इसके अलावा पौसरा कृषक कुटीर बद्रीधर दीवान,टेकर कृषक भवन रामनारायण शास्त्री, सलखा कृषक भवन मदनलाल शुक्ला, भरारी कृषक भवन मूलचंद खंडेलवाल, बिरकोना कृषक भवन रूपचंद शास्त्री और करमा कृषक भवन को स्वर्गीय प्रेमसिंह ठाकुर के नाम पर किया गया।
About The Author
