सिविल जज मेंस के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन, 49 पदों के लिए 542 अभ्यर्थियों का मुख्य परीक्षा के लिए हुआ है चयन
रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) की सिविल जज भर्ती-2023 के अंतर्गत मुख्य परीक्षा (मेंस) के लिए आवेदन करने का आज यानी 3 जुलाई को अंतिम दिन है. प्रीलिम्स के आधार पर 542 अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. CGPSC ने पिछले दिनों ही आवेदन की तारीख बढ़ाई थी. इसकी पहले 28 जून को आखिरी तारीख थी. आवेदन की तारीख बढ़ाने के लिए प्रदेश के कई अभ्यर्थियों ने पीएससी से निवेदन किया था. इसे लेकर मेंस के फार्म भरने की तारीख बढ़ाई गई थी.
About The Author
