यातायात सड़क सुरक्षा माह पर : ट्रैफिक पुलिस एवम हरीहर ऑक्सिजोन का हुआ सयुक्त जनजागरुकता अभियान
यातायात सड़क सुरक्षा माह पर : ट्रैफिक पुलिस एवम हरीहर ऑक्सिजोन का हुआ सयुक्त जनजागरुकता अभियान
भुवन वर्मा बिलासपुर 5 फरवरी 2024

बिलासपुर ।यातायात सड़क सुरक्षा माह 15 जनवरी से 14 फरवरी 2024 तक ट्रैफिक पुलिस प्रशासन द्वारा जनजागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है।इस अभियान को जनजन तक पहुचे हरिहर ऑक्सिजोन वृक्षारोपण अभियान समिति के टीम द्वारा यातायात जागरुकता अभियान, सम्मान समारोह एवम देश भक्ति संगीत सन्ध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम देवकीनंदन चौक में ट्रैफिक पुलिस एवम हरिहर ऑक्सिजोन के सयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम के अतिथिगणों में डॉक्टर एल सी मढ़रिया,ट्रेफिक डीएसपी संजय साहू, डॉक्टर विनोद तिवारी डॉ रश्मि बुधिया, डॉ संजना तिवारी, श्रीमती किरणसिंह,श्रीमती नंदनी पाटनवर,अशोक राय रहे।

कार्यक्रम का संचालन भुवन वर्मा एवं डॉक्टर शंकर यादव ने किया। डॉ विनोद तिवारी ने अपनी उदबोधन में सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की सलाह दिए। ट्रैफिक डीएसपी संजय साहू ने पूरे शहर में सीसी कैमरे लगे होने की बात बताइए और कभी भी कहीं भी आप गलत ड्राइविंग कर देंगे तो आपकी चालान आपके घर को पहुंचेगी। अतः सड़क की नियमों का पालन करें नियमित हेलमेट लगाकर ही चले। डॉक्टर एल सी मढ़रिया ने कहा कि जान है तो जहांन है आपकी सुरक्षित यात्रा पर आपके परिवार की सुरक्षा निहित करता है। इसी तरह अन्य आतिथियो ने सड़क सुरक्षा की महत्ता को बताते हुए अपनी बात रखी ।सब इंस्पेक्टर उमाशंकर पांडे ने खासकर युवाओं से अपील करते हुए सीमित गति से ड्राइविंग की सलाह दी। विभिन्न स्कूलों के एनएसएस एवं एनसीसी के छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक व्यवस्था में सहयोग के लिए प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। हरिहर आर्केस्ट्रा ग्रुप के संयोजक किशोर दुबे के नेतृत्व में उनकी टीम से नीलेश मशीह, गणेश सोनवानी, संजय शर्मा, लक्ष्मण चंदानी,किशोर कुमार दुबे
, डॉ शंकर यादव सहित ट्रैफिक पुलिस की जवान जावेद अली व शैलेंद्र सिंह ने सुमधुर देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की सफल आयोजन में आरके तावडकर, शरद शर्मा, रामा तिवारी आर्यन,रेखा गुल्ला,ममता गुप्ता, अर्पणा मशीह, ज्योति शुक्ला, नम्रता शर्मा, सुनील शर्मा,शेफाली निर्मल घोष,शाजिया अली संजय डायमंड, अजय रजक व ट्रेफिक पुलिस के जवानों का विशेष योगदान रहा है। उक्त अवसर वही बड़ी संख्या में आम नागरिकों की उपस्थिति रही।

About The Author

Explora los mejores casinos en línea clasificados de 2025. Compara bonificaciones, selecciones de juegos y la confiabilidad de las principales plataformas para una experiencia de juego segura y gratificantecasino criptográfico