छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल केंद्रीय जेल दुर्ग से रिहा : छत्तीसगढ़िया वाद के ध्वजवाहक युवाओं के बीच बघवा नाम से लोकप्रिय छः माह रहे जेल में

1

छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल केंद्रीय जेल दुर्ग से रिहा : छत्तीसगढ़िया वाद के ध्वजवाहक युवाओं के बीच बघवा नाम से लोकप्रिय छः माह रहे जेल में

भुवन वर्मा बिलासपुर 25 नवंबर 2022

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल केंद्रीय जेल दुर्ग से 24 नवंबर रात्रि 8 बजे रिहा किया गया है। उनकी जमानत को हाई कोर्ट बिलासपुर से मंजूरी मिल गई है। अमित बघेल के रिहाई से छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना में जश्न का माहौल है। क्रांति सेना के छत्तीसगढ़ के छत्तीसगढ़िया एवं छत्तीसगढ़ वाद के ध्वजवाहक युवाओं के बीच बघवा के नाम से प्रसिद्ध लोकप्रिय अमित बघेल आज 6 माह बाद दुर्ग केंद्रीय जेल से रिहा हुए । अमित सदैव से छत्तीसगाड़िया वाद छत्तीसगढ़ियों की आवाज एवं सभी गाड़ियों के हित की लड़ाई लड़ने वाले अमित बघेल हसदेव प्रकरण और बालोद के एफ आई आर के आधार पर विगत 6 माह से दुर्ग केंद्रीय जिला जेल में बंद थे ।

छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश संयोजक यशवंत वर्मा ने बताया की कोरबा जिले के हसदेव में परसा कोल ब्लॉक का विरोध करने के दौरान अमित बघेल को बालोद में दर्ज पुराने मामले में आधी रात को उनको गिरफ्तार किया गया था और 30 मई 2022 को कोर्ट में पेश किया गया था। और तब से जेल ने थे ।
दुर्ग में क्रांति सेना का शक्ति प्रदर्शन के साथ हजारो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे है। क्रांति सेना के पदाधिकारियों ने इसके लिए तैयारी पूर्व में कर ली थी ।

About The Author

1 thought on “छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल केंद्रीय जेल दुर्ग से रिहा : छत्तीसगढ़िया वाद के ध्वजवाहक युवाओं के बीच बघवा नाम से लोकप्रिय छः माह रहे जेल में

  1. I am an investor of gate io, I have consulted a lot of information, I hope to upgrade my investment strategy with a new model. Your article creation ideas have given me a lot of inspiration, but I still have some doubts. I wonder if you can help me? Thanks.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *