शहीद महेंद्र कर्मा विश्विद्यालय बस्तर में नए कुलपति की हुई नियुक्ति : आगरा विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव होंगे नये कुलपति

0

शहीद महेंद्र कर्मा विश्विद्यालय बस्तर में नए कुलपति की हुई नियुक्ति : आगरा विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव होंगे नये कुलपति

भुवन वर्मा बिलासपुर 5 सितंबर 2022

रायपुर । गवर्नर हाउस के आदेश अनुसार शहीद महेंद्र कर्मा विद्यालय बस्तर के नए कुलपति की नियुक्ति की गई है प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव नई कुलपति होंगे । पत्र क्रमांक एफ 1-1/2022 / रास / यू.-8 / छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 (क्रमांक 22 सन् 1973 ) की धारा 13 की उपधारा (1) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, मैं अनुसुईया उइके, कुलाधिपति शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर, जगदलपुर एतद् द्वारा प्रो मनोज कुमार श्रीवास्तव डिपार्टमेंट ऑफ स्टेटस स्कूल आफ सोशल साइंसेज डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा उत्तर प्रदेश को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर, जगदलपुर (छ.ग.) का कुलपति नियुक्त करती हूँ । प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव का कार्यकाल, उपलब्धियाँ तथा सेवा शर्तें उक्त अधिनियम में वर्णित प्रावधान अनुसार होगी। उक्त आदेश हस्ताक्षर युक्त सुश्री अनसूया कुलाधिपति शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर, जगदलपुर (छ.ग.) द्वारा जारी की गई है ।


ज्ञात हो कि 25 अगस्त2022 को शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर के कुलपति को विश्वविद्यालय की कार्य परिषद के सदस्यों के अनुमोदन को पलटना महंगा पड़ गया। बस्तर के पांच विधायकों तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने इस बात की शिकायत राज्यपाल से की थी। इसके चलते राजभवन से कुलपति शैलेन्द्र सिंह को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है। ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय के कुलपति का कार्यकाल मात्र तीन दिन शेष रह गया है।
बताया गया कि शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय की कार्य परिषद की समिति में बस्तर के पांच विधायक तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम सदस्य हैं। पिछले दिनों विश्वविद्यालय परिसर में हुई बैठक में इन्होंने जो आवश्यक सुझाव देकर प्रस्ताव को अनुमोदित किया था। उन्हें कुलपति ने अपने हिसाब से पलट दिया है। रिपोर्ट आने के बाद जब इस बात की जानकारी जनप्रतिनिधियों को मिली तो उन्होंने इसकी शिकायत राज्यपाल श्रीमती अनुसुइया उईके से की। राज्यपाल ने बस्तर के आदिवासी जनप्रतिनिधियों की शिकायत को गंभीरता से लिया तथा कुलपति को शो कॉज नोटिस जारी कर दिया है।

विदित हो कि बस्तर विश्वविद्यालय अपनी स्थापना के बाद से ही आर्थिक अनियमितता और अधिकारियों की मनमर्जी का शिकार होता रहा है। इन सबके चलते आदिवासी क्षेत्र का यह विश्वविद्यालय अपेक्षित कार्य और प्रगति नहीं कर पा रहा है। कुलपति को शो कॉज नोटिस जारी किए जाने से जहां छात्र वर्ग खुश हैं वहीं इस कारवाई की शहर में जमकर चर्चा है। बस्तर विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ प्रान्त के बस्तर जिले में जगदलपुर नामक शहर में स्थित एक विश्वविद्यालय है। इसका निर्माण २ सितम्बर २००८ को राज्य सरकार छत्तीसगढ़ ने छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय अधिनियम १९७३ के अन्तर्गत किया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *