6 दिसंबर को कवर्धा में हिन्दू शौर्य जागरण संकल्प महासभा का आयोजन : खरोरा में संघ के अनुषांगिक संगठनों की बैठक कवर्धा में जुटेंगे हज़ारों लोग

0

6 दिसंबर को कवर्धा में हिन्दू शौर्य जागरण संकल्प महासभा का आयोजन : खरोरा में संघ के अनुषांगिक संगठनों की बैठक कवर्धा में जुटेंगे हज़ारों लोग

भुवन वर्मा बिलासपुर 2 दिसंबर 2021

खरोरा से क्षितिज मिश्रा की रिपोर्ट….

खरोरा । पिछले दिनों कवर्धा में भगवा ध्वज उतारने पर हुवे तनाव एवं उक्त घटना पर हुई पुलिसीया कार्यवाही के विरोध में 6 दिसंबर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सहित संघ के समस्त अनुषांगिक संगठनों व्दारा कवर्धा में हिन्दू शौर्य जागरण संकल्प महासभा का आयोजन किया जा रहा है। हिन्दू शौर्य जागरण के बहाने शक्ति प्रदर्शन के उद्देश्य से जहॉ हिन्दू संगठनों व्दारा कवर्धा में लाखों लोगों की भीड़ जुटाने तैय्यारी है। तो वही भाजपा, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल जैसे संघ के विभिन्न संगठनों मे कवर्धा आमसभा को लेकर बैठक का दौर चल रहा है। आज खरोरा स्थित विधायक भवन में विभिन्न संगठनों की समन्वय बैठक हुई जिसमे खरोरा, तिल्दा, धरसीवा क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुवे।

बैठक लेने पहुँचे संघ के सह खंड संचालक सिताराम यादव एवं भाजपा रायपुर ज़िला ग्रामीण के सहप्रभारी प्रह्लाद रजत के बीच पदाधिकारियों की विस्तार से चर्चा हुई। उक्त अवसर पर प्रमुखरूप से भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ गुलाब टिकरिहा, नशा मुक्ति अभियान के प्रदेश प्रभारी वेदराम मनहरे, ज़िला महामंत्री अनिल अग्रवाल, डोगेन्द्र नायक, अरविंद ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि एकनाथ पाटिल, किसान नेता अनिल नायक, महेश नायक, निलाम्बूज चंद्राकर, खरोरा मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र ठाकुर, खरोरा नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सोनी, विधानसभा मंडल अध्यक्ष रोबिन साहू, धरसीवा मंडल अध्यक्ष कृष्णकांत वर्मा, रोशन चंद्राकर, तेजराम पाल, तोरण ठाकुर, चंद्रकुमार डडसेना, विकास ठाकुर, दिपक तिवारी, राजेश चौहान, सुमीत सेन, दुलेश साहू, धनश्याम चंद्राकर, फनेन्द्र वर्मा, पुर्णेनद्र पाध्याय, परस नायक, गजेन्द्र वर्मा, मिथलेश साहू, सत्या माण्डले, फनेन्द्र वर्मा, आयुष वर्मा, सुबोध सेन, अभिषेक वर्मा आदी लोगों समेत बड़ी संख्या में संघ, भाजपा सहित विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता शामिल हुवे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *