27 नवंबर को पूर्वी क्षेत्र अन्तर्विश्वविद्यालयीन हाॅकी पुरूष प्रतियोगिता के अंतिम दौर का मैच: मुख्य अतिथि होंगे शैलेश पांडे, रजनीश सिंह

0

27 नवंबर को पूर्वी क्षेत्र अन्तर्विश्वविद्यालयीन हाॅकी पुरूष प्रतियोगिता के अंतिम दौर का मैच: मुख्य अतिथि होंगे शैलेश पांडे रजनीश सिंह

भुवन वर्मा बिलासपुर 26 नवम्बर 2021


बिलासपुर । भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वाधान में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में पूर्वी क्षेत्र अन्तर्विश्वविद्यालयीन हाॅकी पुरूष प्रतियोगिता का तीसरे दिन का मैच बहतराई स्थित स्व. बी. आर. यादव स्टैडियम में खेला गया। मुख्य अतिथि प्रो. आलोक चक्रवाल कुलपति गुरूघासीदास केन्द्रिय विश्वविद्यालय, बिलासपुर एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष माननीय कुलपति महोदय आचार्य डाॅ. अरूण दिवाकर नाथ वाजपेयी का कुलसचिव डाॅ. सुधीर शर्मा ने पुष्पगु़च्छ से स्वागत किया एवं मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट की। कार्यक्रम का संचालन गौरव साहू ने किया। मुख्य अतिथि ने स्टैडियम परिसर के विभिन्न खेल के मैदानों की जानकारी ली और आयोजनों के राष्ट्रीयकरण की बात कही साथ ही मैच देखकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया, और विश्वविद्यालय परिवार को आयोजन के सफल होने की शुभकामना दी। माननीय कुलपति जी ने अपने उद्बोधन में कहा की यह एक ऐसा खेल है जिससे शरीर का हर अंग सक्रिय व सजग रहता है, इस खेल से पूरे शरीर में रक्त का संचार होता है जिससे शरीर और मन ऊर्जा से पूर्ण रहता है। आज खेले गयेे मैचों का विवरण इस प्रकार रहा – पहला मैच संबलपुर विश्वविद्यालय अे एम.जी.के.वी. वाराणसी के बीच हुआ, जिसमें 1-2 से एम.जी.के.वी. वाराणसी विजयी हुआ। दूसरा मैच वी.बी.एस. पूर्वांचल विश्वविद्यालय अे बी.एच.यू. वाराणसी, के बीच हुआ जिसमें 4-0 से वी.बी.एस. पूर्वांचल विश्वविद्यालय विजयी हुआ। तीसरा मैच संबलपुर विश्वविद्यालय अे बी.एच.यू. वाराणसी के बीच हुआ जिसमें 6-1 से संबलपुर विश्वविद्यालय विजयी हुआ। चैथा मैच वी.बी.एस. पूर्वांचल अे एम.जी.के.वी. वाराणसी के बीच हुआ जिसमें एम.जी.के.वी विश्वविद्यालय ने 0-2 से बढ़त बनाई रखी है यह मैच कल पूर्ण किया जायेगा। प्रतियोगिता के अंतिम दौर का मैच कल संबलपुर विश्वविद्यालय अे वी.बी.एस. पूर्वांचल विश्वविद्यालय और बी.एच.यू. वाराणसी अे एम.जी.के.वी. वाराणसी के मध्य खेला जायेगा। आयोजन के मुख्य अतिथि शैलेष पाण्डेय , विधायक, बिलासपुर, अति विशिष्ट अतिथि रजनीश सिंह , माननीय विधायक, बेलतरा एवं रामशरण यादव , महापौर, नगर निगम बिलासपुर तथा विशिष्ट अतिथि रोहित बाजपेयी , माननीय अध्यक्ष, हाॅकी संघ, बिलासपुर रहेंगे। आज के कार्यक्रम में खेल सलाहकार डाॅ. एम. एल. चन्द्राकर, क्रीडाधिकारी के रूप में डाॅ. बसंत अंचल, मुकेश घोरे, डाॅ. अजय सिंह, डाॅ. अजय यादव, जगदीश यादव, देवेन्द्र सनाढ्य, डाॅ. प्रमोद तिवारी, देवर्षि चैबे, रविन्द्र कुमार धु्रव तथा विश्वविद्यालय से डाॅ. एच.एस.होता, डाॅ. मनोज सिन्हा, हर्ष पाण्डेय, प्रदीप सिंह, सत्यम तिवारी, अविनाश ठाकुर, संतोष तिवारी, मनीष सक्सेना, मुकेश यादव उपस्थित रहें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *