वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों को किया प्रेरित

0

वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों को किया प्रेरित

भुवन वर्मा बिलासपुर 27 मई 2021

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — कोरोना महामारी से बचाव के लिये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज 48 दिन बाद रायपुर के पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में वैक्सीन की दूसरी खुराक ली , उसे दिपेश्वरी चंद्राकर ने टीका लगाया। इसके पहले उन्होंने यहीं पर 09 अप्रैल को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया था। उन्होंने टीका लगवाने के बाद डॉक्टरों से टीकाकरण पश्चात रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी भी ली। इस दौरान सीएम बघेल ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे कोरोना से बचाव के लिये अपनी बारी आने पर टीका अवश्य लगवायें। जिन लोगों ने टीके की पहली डोज लगवा ली है वे निर्धारित समय में दूसरा डोज लगवायें क्योंकि टीका ही कोरोना से बचाव का एक कारगर उपाय है। टीका लगवाने के बाद भी सभी लोग कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन करें। मास्क लगायें , समय-समय पर हाथ की सफाई करें , सामाजिक दूरी बनाये रखने सहित कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये सभी नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि जनता की सहूलियत के लिये लॉकडाउन में कुछ छूट दी गई है। सभी लोग सावधानी को अपनायें जिससे कोरोना के खिलाफ लड़ाई जीती जा सके। इस अवसर पर गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय , चिकित्सा शिक्षा विभाग के संचालक डॉ. आर. के. सिंह , कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव , रायपुर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. विष्णु दत्त , डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विनीत जैन और मुख्य चिकित्सा एवँ स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मीरा बघेल , स्टॉफ नर्स सुश्री कविता निराला उपस्थित थी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *