मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ड्रीम प्रोजेक्ट अरपा बैराज : कांग्रेसजन शिव घाट अरपा पर बन रहे बैराज का निरीक्षण कर देखे निर्माण की गुणवत्ता

0

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ड्रीम प्रोजेक्ट अरपा बैराज : कांग्रेसजन अरपा का निरीक्षण करते शिव घाट पर बन रहे बैराज का निरीक्षण कर देखे निर्माण की गुणवत्ता

भुवन वर्मा बिलासपुर 26 मई 2021

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ शासन के जल संसाधन विभाग द्वारा बिलासपुर की जीवन दायनीय अरपा में सैकड़ों लोगों की उम्मीदों के अनुरूप शिव घाट बैराज योजना निर्माण अद्भुत गति से जारी है ।
4913.24 लाख की लागत बनने वाला बैराज। की लंबाई 334 मीटर वही ऊंचाई 3 .50 मीटर बैराज की जल भराव क्षमता 1.80 मी घन मीटर ,नदी का अधिकतम जल बहाव स्तर 261 . 14 मीटर वही नदी तल से ऊंचाई 257.80 मीटर है । अल्फा बैराज शिव घाट की स्कोरिंग गेट की संख्या 4 नग है और आकार 12 मीटर 3.50 मीटर होगी। बैराज की गेट की संख्या 20नग 12 x 2.90 मीटर वहीं सड़क की चौड़ाई 7.50 मीटर होगी । उक्त बातें कार्यपालन अभियंताओं ने निर्माण प्रोग्रेस को देखने गए हुए अध्ययन दल के सदस्यों से अवगत कराया बेहद उम्दा गुणवत्ता के साथ निर्माणाधीन बैराज निश्चित ही बिलासपुर के आम जनों के लिए जीवनदायिनी अरपा में एक वरदान साबित होगी वर्षों से लंबित मांग आकार ग्रुप लेने जा रही है । शिव घाट बैराज योजना के निर्माण की प्रगति को देखने के लिए आज अटल श्रीवास्तव उपाध्यक्ष पीसीसी ,अरुण सिंह चौहान अध्यक्ष जिला पंचायत, प्रमोद नायक अध्यक्ष जिला शहर, अभय नारायण राव राजेश शुक्ला, अर्जुन तिवारी, विनोद साहू, राजेंद्र शुक्ला सहित अनेक वरिष्ठ कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं पत्रकारों का दल आज शिव घाट बैराज का अवलोकन किये ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर आज कांग्रेसजन अरपा का निरीक्षण करने निकले । शिव घाट सरकंडा पर बन रहे अरपा बैराज का निरीक्षण करने प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव जिला पंचायत के अध्यक्ष अरुण सिंह चौहानवरिष्ठ नेता शिवा मिश्रा, जिला कांग्रेस कमेटी शहर के अध्यक्ष प्रमोद नायक, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी, बिल्हा प्रत्याशी राजेंद्र शुक्ला, ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेमन, विनोद साहू, एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, पुष्पेंद्र साहू, अजय यादव सहित कांग्रेस की टीम निरीक्षण करने पहुंची। मौके पर विभाग की तरफ से मुख्य अभियंता एके सोमावार, कार्यपालन अभियंता आरपी शुक्ला, एसडीओ डी जायसवाल, सहायक अभियंता के शुक्ला, उप अभियंता
कमलेश्वर सिंह, ठेकेदार का पूरा स्टाफ मौजूद रहा। कांग्रेस की टीम ने पूरे कार्यों का तकनीकी निरीक्षण किया कार्य कर रहे अधिकारियों एवं ठेकेदार के कर्मचारियों से बातचीत की काम की समय सीमा कार्य की गुणवत्ता को लेकर भी चर्चा की गई ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *