पदोन्नति के मामले में सबसे ढीला कृषि विभाग

0

पदोन्नति के मामले में सबसे ढीला कृषि विभाग

भुवन वर्मा बिलासपुर 23 मई 2021

बिलासपुर । विगत 1 वर्षों में छत्तीसगढ़ शासन के सारे विभागों में नियमानुसार पदोन्नति की कार्यवाही चल रही है शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष सभी विभागों में विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक आयोजित की जाती है व रिक्त पदों को भर्ती नियम के अनुसार पदोन्नति के द्वारा भरा जाता है विगत 5 माह से वन विभाग, वित्त विभाग , रेशम पालन विभाग, शिक्षा विभाग ,पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, पुलिस विभाग एवं मंत्रालयीन संवर्ग के अधिकारियों व अन्य भागों में भी पदोन्नति की कार्यवाही पूर्ण करते हुए हजारों की संख्या में पदस्थापना आदेश जारी किया जा चुका है उक्त विभागों में विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक आयोजित करके अधिकतम 20 से 30 दिवस के अंदर पदस्थापना आदेश जारी कर दिया गया, इसके विपरीत कृषि विभाग में फरवरी माह के आरंभ में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से कृषि विकास अधिकारी के पद पर पदोन्नति हेतु विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक आयोजित की गई थी परंतु आज लगभग 4 माह व्यतीत होने वाले हैं बिना किसी कारण के पदस्थापना आदेश को रोककर रखा गया है उक्त चार माह में केवल एक माह ही कोरोना की वजह से प्रभावित रहा है, पदस्थापना आदेश विलंब होने का कारण शासन स्तर के कृषि विभाग के अधिकारियों की कर्मचारी हित के प्रति उदासीनता वह लालफीताशाही है

कृषि विभाग के उच्चाधिकारियों को नहीं, जी ए डी नियमों की परवाह

छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग कड़ा निर्देश है कि प्रतिवर्ष विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक आयोजित की जावे व विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक के पश्चात अधिकतम 27 कार्य दिवसों में पदस्थापना आदेश जारी किया जावे परंतु विगत 1 वर्षों में कृषि विभाग में जितने भी पदोन्नतिया हुई है इसमें प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी अधिकारियों के पद भी शामिल है पदस्थापना हेतु ऐसे ही 3 से 4 माह का अकारण विलंब किया गया, एवं वर्तमान में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से कृषि विकास अधिकारी के पद पर पदोन्नति हेतु 3 फरवरी 2021 को विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक आयोजित की गई थी इसके उपरांत अनावश्यक रूप से पदस्थापना हेतु विलंब किया जा रहा है, इस तरह कृषि विभाग को सामान्य प्रशासन विभाग के नियमों की बिल्कुल भी परवाह नहीं है।

क्या कहते हैं कर्मचारी नेता

छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि पदोन्नति के सम्बन्ध में संघ द्वारा पत्राचार किया गया है । कृषि विभाग शासन स्तर के अधिकारियों का यह रवैया कार्य के प्रति उदासीनता है । लालफीताशाही कार्यप्रणाली से कर्मचारियों का मनोबल गिरता है तथा विभागीय कार्यप्रणाली के सुचारू संचालन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है । जिससे अंततः जनता प्रभावित होती है । छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ कृषि विभाग के पदोन्नति के इस लेटलतीफी पूर्ण प्रक्रिया का विरोध करते हुए अविलंब पदोन्नति पदस्थापना आदेश जारी नहीं किए जाने पर आंदोलनात्मक कदम उठाने की चेतावनी दी है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *