सीबीआई के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा का निधन

0

सीबीआई के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा का निधन

भुवन वर्मा बिलासपुर 16 अप्रैल 2021

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली – केंद्रीय अनवेष्ण ब्यूरो (सीबीआई) के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा (68 वर्षीय) का तड़के सुबह चार बजे के आसपास दिल्ली में निधन हो गया। रंजीत सिन्हा छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस एवं संचालक तकनीकी शिक्षा अवनीश शरण के ससुर थे। जानकारी के मुताबिक पिछले दो दिनों से उन्हें बुखार आ रहा था , कल उनका कोविड टेस्ट किया गया था, जिसमे उनकी रिपोर्ट पोजेटिव आयी थी। रात तक उन्हें कुछ भी दिक्कत नहीं थी, आज सुबह जब परिवार के लोग उन्हें उठाने के लिये गये तो वो उठे ही नहीं। डॉक्टरों को आशंका है कि उन्हें हार्ट अटैक आया है। अपने केरियर में सिन्हा ने सीबीआई डायरेक्टर , आईटीबीपी डीजी जैसे कई अहम पदों की जिम्मेदारी सम्हाली थी। रंजीत सिंह 1974 बैच के आईपीएस ऑफिसर थे। सीबीआई के महानिदेशक का पद संभालने से पहले वह भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के निदशक के पद पर थे। रंजीत सिन्हा पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगे थे। सीबीआई ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में केस भी दर्ज किया था। रंजीत सिन्हा पर आरोप लगा था कि उन्होंने सीबीआई चीफ के पद पर रहते हुये कोयला आवंटन घोटाले की जांच को प्रभावित करने की कोशिश की थी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *