केवल 3 मिनट में लीवर की निशुल्क जांच-लीवर फाइब्रो स्कैन द्वारा 5 मई को बिलासपुर में

0

भुवन वर्मा बिलासपुर 02 मई 2024

बिलासपुर। लीवर फाइब्रो स्कैन निशुल्क जांच शिविर, लायंस क्लब बिलासपुर,अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद एवं लाफ्टर क्लब महासंघ के संयुक्त आयोजन पर बिलासपुर में किया है। कार्यक्रम के संयोजक राजेंद्र अग्रवाल राजू ने बताया कि आगामी 5 मई 2024 को बिलासपुर शहर के लायंस क्लब भवन सीएमडी चौक बिलासपुर में पहली बार लिवर फाइब्रो स्कैन फ्रांस की अत्याधुनिक पद्धति से लिवर जांच का निशुल्क जांच शिविर किया जा रहा है, जिसमें प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर प्रतीक छाबड़ा आधुनिक मशीनों से लीवर की केवल 3 मिनट में ही जांच कर रिपोर्ट देंगे तथा यह जांच 4500 रुपए के खर्चे पर की जाती है जो की पूर्ण रूप से निशुल्क की जाएगीउपरोक्त कार्यक्रम के संयोजक छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल राजू ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद, लायंस क्लब बिलासपुर एवं लाफ्टर क्लब महासंघ बिलासपुर के द्वारा संयुक्त रूप से लायंस भवन सीएमडी चौक बिलासपुर में आयोजित किया गया है, तथा इस शिविर में सुबह 11:00 से शाम 4:00 बजे तक आने वाले लोगों की लीवर की निशुल्क जांच की जाएगी।

कार्यक्रम के संयोजक राजेंद्र अग्रवाल राजू ने बताया कि ऐसा शिविर का आयोजन पहली बार किया जा रहा है, तथा इस शिविर में फ्रांस की अत्याधुनिक पद्धति से निर्मित मशीन से जांच की जाएगी तथा इस शिविर के लिए आयोजक संस्था लाफ्टर क्लब महासंघ बिलासपुर के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल राजू, महासचिव डीपी गुप्ता, महासचिव प्रकाश जोशी एवं कोषाध्यक्ष दिनेश शुक्ला मोबाइल नंबर 74155 64899 तथा अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ विनय कुमार पाठक,राष्ट्रीय महासचिव मदन मोहन अग्रवाल मोबाइल नंबर – 9425536246, श्रीमती विद्या केडिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा लायंस क्लब बिलासपुर के लायंस उमेश मुरारका अध्यक्ष मोबाइल नंबर- 9827156975, लायन नवीन कुमार अग्रवाल सचिव एवं लायन दर्शन छाबड़ा कोषाध्यक्ष से संपर्क कर अग्रिम पंजीयन करवाए जा सकता है, कार्यक्रम के संयोजक राजेंद्र अग्रवाल राजू ने समस्त नागरिक बंधुओ से इस शिविर का लाभ लेने की अपील की है

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *