अनन्या राठी का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज

0

अनन्या राठी का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज

भुवन वर्मा बिलासपुर 25 मार्च 2021

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — छोटी सी उम्र में सबसे कम समय में बिना देखे आवर्त सारणी को पढ़ने वाली नन्हीं बालिका अनन्या राठी का नाम आज गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड शामिल किया गया। राजधानी के कचना निवासी इनके पिता ललित राठी व्यवसायी हैं जबकि इनकी मां श्वेता राठी कुशल गृहिणी हैं। अपनी बड़ी बहन अनिशा राठी को पढ़ते सुनकर ही अनन्या को यह आवर्त सारणी कंठस्थ हो गया। प्रेस क्लब में अनन्या की मां ने बताया कि वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने के लिये अनन्या खेलकूद को छोंड़कर ढाई महीने तक लगातार आवर्त सारणी को कंठस्थ कर रही थी।

आज रिकार्ड में उनका नाम दर्ज होने पर अनन्या बहुत खुश है। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस की अधिकृत संवाददाता सोनल राजेश शर्मा बताया के कु.अनन्या राठी (उम्र 05 वर्ष) ने सबसे कम समय में पेरियोडिक टेबल (आवर्त सारणी) को बिना देखे उनके सूत्रों को वैज्ञानिकों के नाम के साथ विस्तार से मात्र 08 मिनिट 01 सेकंड में पढकर बताया। इसकी विडियो बनाकर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की हेड ऑफ़िस भेजी गयी थी सर्चिंग के बाद ये समय विश्व में सबसे न्यूनतम पाया गया। अनन्या राठी की इस उपलब्धि में उनकी बड़ी बहन अनिशा और शिक्षिका एंजलीना फ्रांसिस का विशेष सहयोग रहा। उनकी इस उपलब्धि के लिये उसे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का प्रमाणपत्र व किट प्रदान कर गोल्डन वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर बनने की आधिकारिक घोषणा की गयी। इस अवसर पर अनन्या राठी की दादी शशी देवी राठी , पिता ललित राठी ,माता श्वेता राठी , बहन अनिशा राठी , दिनेश तापरिया , श्रीमती सोनाली तापरिया , शिक्षिका एंजलीना फ्रांसिस भी प्रेस क्लब रायपुर में उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *