बच्चों के अंदर से डर को दूर करने में लगी हुई हैं सीमा

0

भुवन वर्मा बिलासपुर 18 मार्च 2021

बच्चों के अंदर से डर को दूर करने में लगी हुई हैं सीमा

बिलासपुर । एक रूपया मुहिम की संचालिका सीमा वर्मा लगातार बच्चो के बीच जा कर कोई ना कोई प्रतियोगिता आयोजित करती ही रहती है
ताकि बच्चो का मानसिक बौद्धिक विकास होता रहे बच्चो के अंदर से डर की भावना को दूर करना जरूरी है इस लिए सीमा ने डांस प्रतियोगिता आयोजित की ताकि बच्चे खुल कर मस्ती कर सके अपनी कला को प्रतियोगिता के माध्यम से दिखा और निखार सके।इस प्रतियोगिता की विनर नईमा खान रही जिन्हें इनाम के रूप में इंगलिश राइटिंग बुक दिया गया बाकी सभी बच्चो को पेन पेंसिल स्टेशनरी का समान दिया गया। सीमा का मकसद बच्चो को एक्टिव बनाना है बच्चे ही सुनहरे भारत का भविष्य है इनको सही दिशा निर्देश की जरूरत है।

एक रूपया मुहिम के द्वारा लगातार निस्वार्थ सेवा भाव से जरूरत मंद बच्चो के लिए कार्य किया जा रहा है सीमा ने समाज सुधारक के रूप में समाज को बेहतरीन मेसेज दिया है” जहां चाह है वहीं राह है” आप सिर्फ ठान लें तो आप बहुत कुछ अपने समाज के लिए कर सकते हैं। जरुरी नहीं आप किसी जिम्मेदार पोस्ट पर हो या किसी संस्था के संस्थापक हो तभी आप कुछ कर पाएंगे , आप एक समान्य नागरिक होते हुए भी अपनी लगन से अपने देश हित मे कार्य कर सकते हैं,जरुरी नहीं कुछ बड़ा किया जाए ,जरुरी है कि कुछ प्रभावी कार्य किया जाए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *