मुख्यमंत्री के हाथों कूर्मि चेतना पञ्चाङ्ग 2021का विमोचन

0

मुख्यमंत्री के हाथों कूर्मि चेतना पञ्चाङ्ग 2021का विमोचन

भुवन वर्मा बिलासपुर 05 जनवरी 2021

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ कूर्मि-क्षत्रिय चेतना मंच द्वारा प्रकाशित कूर्मि चेतना पञ्चाङ्ग(कलेंडर) 2021 का विमोचन माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, छ. ग. शासन द्वारा बिलासपुर प्रवास के दौरान किया गया। 

ज्ञातव्य हो कि कूर्मि समाज द्वारा विगत सात वर्षों से कूर्मि समाज में चेतना जागृति, वैज्ञानिक चिंतन एवं व्यवहार परिवर्तन के उद्देश्य से लगातार पञ्चाङ्ग का प्रकाशन किया जा रहा है, इस पञ्चाङ्ग (कलेंडर) में न केवल तिथियों का उल्लेख है; बल्कि कूर्मि समाज का गौरवशाली इतिहास, समाज विकास हेतु कार्ययोजना , विभिन्न प्रांतों में निवासरत कूर्मियों का अद्यतन जनसंख्या के साथ दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले पहलुओं को बखूबी से रेखांकित किया गया है। पंचांग विमोचन के दौरान श्री ताम्रध्वज साहू, गृह मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन, श्री शिव कुमार डहरिया, शहरी एवं नगरी प्रशासन मंत्री, श्रीमती रश्मि सिंह, संसदीय सचिव, महिला एवं बाल विकास, श्री बैजनाथ चंद्राकर, अध्यक्ष, अपेक्स बैंक, चेतना मंच के प्रांताध्यक्ष डॉ. निर्मल नायक के नेतृत्व में राजेंद्र चंद्राकर , लक्ष्मी गहवई, डॉ. जीतेंद्र सिंगरौल (प्रदेश महासचिव, छत्तीसगढ़-कूर्मि क्षत्रिय चेतना मंच), श्रीमती नंदिनी पाटनवार (प्रदेशाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, चेतना मंच) डॉ एल. सी. मडरिया,प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक, श्री सुखनंदन कौशिक, गेंदराम कश्यप, कोमल पाटनवार, रमेश कौशिक, ईश्वर पाटनवार, शिवबालक कौशिक , बिरझेराम सिंगरौल , कुशल कौशिक ,तोखन चंद्राकर ,भीष्म टिकरिया , तानसेन चंद्रवंशी , भुवन वर्मा , राजेंद्र वर्मा, श्रीमती सुमन सिंगरौल व श्री सुरेश कौशिक के साथ कूर्मि समाज के गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। यह जानकारी डॉ. जीतेंद्र सिंगरौल ( प्रदेश महासचिव, छत्तीसगढ़ कूर्मि-क्षत्रिय चेतना मंच) द्वारा दिया गया ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *