धान खरीदी वर्ष 20&21 की तैयारी हेतु समीक्षा बैठक ; समितियों एवं उपार्जन केन्द्रों का अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से निरीक्षण किया जावें : बैजनाथ चन्द्राकर

0

धान खरीदी वर्ष 20&21 की तैयारी हेतु समीक्षा बैठक ;
समितियों एवं उपार्जन केन्द्रों का अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से निरीक्षण किया जावें : बैजनाथ चन्द्राकर

भुवन वर्मा बिलासपुर 09 अक्टूबर 2020

नवा रायपुर / बिलासपुर । प्रदेश के सहकारी समितियों द्वारा धान खरीदी की तैयारी के लिए आज छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की बैठक लिया गया। बैठक में अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर ने अधिकारियों को निर्देषित किया कि धान खरीदी के लिए नवीन किसानों का पंजीयन किया जावें। जिन किसानों के खाता नंबर पोर्टल में गलत है उसमें समयावधि में सुधार कर लिया जावें। गीत धान खरीदी में जिन उर्पाजन केन्द्रों का अंतिम लेखा मिलान नही हुआ है उसे 15 अक्टूबर तक पूर्ण कर लिया जावें। धान का उठाव@परिवहन विपणन संघ द्वारा समयावधि क्या जावें। आगामी धान खरीदी आरंभ होने के पूर्व विपणन अधिकारी, समिति प्रबंधक एवं बैंक पर्यवेक्षक के मध्य अनुबंध प्रपत्र में संयुक्त हस्ताक्षर की प्रक्रिया अनिवार्यतः पूर्ण कर लिया जावे। उपार्जन केन्द्रों में किसानों एवं जन प्रतिनिधियों के लिए आवष्यक सुविधाएं मुहैया कराया जाए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारियों द्वारा षाखाओं एवं समितियों का नियमित निरीक्षण किया जावें । श्री चन्द्राकर ने उर्पाजन केन्द्रों के स्टाफ के कार्यक्षमता बढ़ाने के आवश्यक तकनीकि प्रषिक्षण पर जोर दिया। धान खरीदी आरंभ होने के पूर्व जिला स्तर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रषिक्षण आयोजित करने के लिए अधिकारियों को निर्देषित किया है।

बैठक में अपेक्स बैंक प्रबंध संचालक के0एन0कान्डे, अविनाष श्रीवास्तव, अरुण पुरोहित, एoके0लहरे, सी०पी०व्यास, अभिषेक तिवारी, भूपेष चंद्रवंषी, विनय मिश्रा, श्रीमती रूमित सोढ़ी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों के मुख्य कार्यपालन अधिकारीगण & एस० केपी, अनूप अग्रवाल, डी0सी0 ठाकरे, एस0 के0 वर्मा, श्रीमति अपेक्षा व्यास, श्रीकांत चंद्राकर, ए0एस0 रजा एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहें ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *