मानसून सत्र के पहले सत्रह साँसद मिले कोरोना पाजिटिव

0

मानसून सत्र के पहले सत्रह साँसद मिले कोरोना पाजिटिव

भुवन वर्मा बिलासपुर 13 सितंबर 2020

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — संसद का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो चुका है। इस बार सत्र में भाग लेने से पहले हुये सांसदों के कोरोना टेस्ट में कुल 17 सांसद कोरोना पाजिटिव मिले हैं , जिसमें 12 सांसद भारतीय जनता पार्टी के हैं और 05 अन्य दलों के हैं। इन सभी सांसदों का टेस्ट संसद भवन परिसर में ही हुआ है। भारतीय जनता पार्टी के जो सांसद पॉजिटिव

निकले हैं उनके नाम इस तरह से हैं, मिनाक्षी लेखी, सुखबीर सिंह जौनपुरिया, सुकांता मजूमदार, अनंत कुमार हेगड़े, जनार्दन सिंह सिगरीवाल, बिद्युत बारान महतो, प्रधान बरुआ, प्रताप राव पाटिल, राम शंकर कटारिया, प्रवेश बर्मा, सत्यपाल सिंह और रोडमल नागर हैं। इनके अलावा राजस्थान से आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल, आंध्र प्रदेश से YRSC सांसद गोड्ड़ेती माधवी, महाराष्ट्र से शिवसेना सांसद प्रताप राव जाधव, आंध्र प्रदेश से YRSC सांसद एन रेडप्पा, और तमिलनाडू से डीएमके सांसद सेलवम जी की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव निकली है। गौरतलब है कि सत्र के प्रारंभ से पहले सांसदों और संसद कर्मचारियों समेत 4,000 से अधिक लोगों की कोविड-19 के लिये जांँच करायी गयी है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *