इस वर्ष हमारे छत्तीसगढ़ में बंपर फसल के आसार : किसानों के चेहरे में दिखी मुस्कान
इस वर्ष हमारे छत्तीसगढ़ में बंपर फसल के आसार : किसानों के चेहरे में दिखी मुस्कान
रायपुर बिलासपुर के बीच आस पास के गांवों से लौटकर,
भुवन वर्मा बिलासपुर 19 अगस्त 2020
बिलासपुर । आज बिलासपुर से रायपुर यात्रा व्हाया नारायणपुर ,भाठापारा, बलौदा बाज़ार, सुहेला ,तिल्दा ,बैकुंठ सिलयारी के दौरान इस बात की स्पष्ट अनुमान लगा कि हमारे छत्तीसगढ़ में इस वर्ष बेहतर फसल की उम्मीद है । हरियाली से ओजस व अच्छी ग्रोथ की ओर अग्रसर धान की फसल की खेती पूरे रास्ते पर देखने का अवसर मिला । बेहतर बारिश से छोटी बड़ी नहर नाली उफान पर हैं, जिससे अंचल के कई क्षेत्रों पर जनधन की नुकसान भी हुआ है ।बावजूद किसानों के चेहरे में मुस्कान स्पष्ट दिख रही थी । इस साल बेहतर उपज के साथ बंपर फसल की आस हमारे किसान और हमारी सरकार लगाए है । छत्तीसगढ़ के सरल व सहज अन्नदाता किसान भाइयों को अग्रिम हार्दिक शुभकामनाएं बधाई,,,,,,,