मशहूर शायर राहत इंदौरी का हुआ निधन

0

भुवन वर्मा बिलासपुर 11 अगस्त 2020

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

इंदौर —  मशहूर शायर राहत इंदौरी (70 वर्षीय) का निधन हो गया है। वे कोरोना वायरस से संक्रमित थे जिनकी पुष्टि होने के बाद उन्हें देर रात आरविन्दो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली , उनकी मौत हार्ट अटैक से होने की बात सामने आ रही है। एक जनवरी 1950 को राहत साहब का जन्म हुआ था। राहत साहब का बचपन का नाम कामिल था. बाद में इनका नाम बदलकर राहत उल्लाह कर दिया गया। उन्होंने इसलामिया करीमिया कालेज से उन्होंने डिग्री ली। वो बरखातुल्लाह विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट हुए। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में उन्होंने 16 साल तक पढ़ाया।

राहत इंदौरी ने आज सुबह ही ट्वीट किया था, ‘कोविड के शरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूंँ। दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूंँ।’उन्होंने उसी ट्वीट में अपने फैन्स से एक गुहार लगाई  और कहा, ‘एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फ़ोन ना करें, मेरी खैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी।’ इंदौरी के निधन की खबर आने के बाद सोशल मीडिया में शोक की लहर दौड़ गई। सोशल मीडिया यूजर्स उनके शेर और शायरी लिखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उन्हें याद कर रहे हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *