प्रदीप कुमार जोशी बने यूपीएससी के नये चैयरमैन

141

भुवन वर्मा बिलासपुर 8 अगस्त 2020

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — प्रोफेसर प्रदीप कुमार जोशी यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) के नये चेयरमैन नियुक्त किये गये हैं। उन्होंने अरविंद सक्सेना की जगह ये पद संभाला है। प्रदीप कुमार जोशी वर्तमान में आयोग में सदस्य हैं. वे छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के चेयरमैन के पद पर रह चुके हैं। मई 2015 में वे यूपीएससी में सदस्य के रूप में शामिल हुये थे। यूपीएससी के चेयरमैन के रूप में उनका कार्यकाल 12 मई, 2021 तक रहेगा। यूपीएसएसी में फिलहाल भीम सेन बस्सी, एयर मार्शल एएस भोंसले (रिटायर्ड), सुजाता मेहता, मनोज सोनी, स्मिता नागराज, एम साथियावती, भारत भूषण व्यास, टीसीए अनंत और राजीव नयन चौबे यूपीएससी के सदस्य हैं। जोशी के चेयरमेन नियुक्त होने के बाद अब एक सदस्य की जगह खाली हो गई है जहां नई नियुक्ति की जायेगी।

गौरतलब है कि यूपीएससी देश में हर साल सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन करता है। यह परीक्षा तीन चरणों में आयोजित हैं, जिनमें प्रारंभिक, मुख्य और इंटरव्यू शामिल हैं। उम्मीदवारों का चयन इंडियन एडमिनिस्ट्रेशन सर्विस (IAS), इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) और इंडियन फॉरेन सर्विस (IFS) और अन्य ग्रेड A और B लेवल सर्विसेज के अधिकारियों के रूप में किया जाता है। इसके पहले यूपीएससी के अध्यक्ष अरविंद सक्सेना रहे हैं। इन्होंने साल 2018 के नवंबर माह में यूपीएससी के अध्यक्ष पद की कमान संभाली थी। पूर्व अध्यक्ष 08 मई, 2015 को यूपीएससी के सदस्य बने थे।इसके अलावा यूपीएससी में शामिल होने से पहले वह विमानन अनुसंधान केंद्र (एआरसी) के निदेशक के रूप में काम कर रहे थे। वहीं आज यानी कि 07 अगस्त 2020 को 65 वर्ष की आयु होने के बाद आज इनका कार्यकाल खत्म हो चुका है। इसके साथ ही नये अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर दी गई है।

About The Author

141 thoughts on “प्रदीप कुमार जोशी बने यूपीएससी के नये चैयरमैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *