हिंदी साहित्य भारती के प्रदेश ईकाई का गठन : बलदाऊ साहू प्रदेश अध्यक्ष, डॉ सुनीता मिश्रा महामंत्री

0

भुवन वर्मा बिलासपुर 6 अगस्त 2020

बिलासपुर । विदित हो कि हिंदी साहित्य भारती हिंदी को राष्ट्र भाषा के पद पर प्रतिष्ठित करने का एक राष्ट्रीय मंच है।
“इदं राष्ट्राय, इदं न मम!”
यह समूह राष्ट्रीय विचारों के सुप्रसार, भारतीय साहित्य, दर्शन एवं सांस्कृतिक चेतना के उत्कर्ष, हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने एवं सांस्कृतिक चेतना के अग्रदूत हिन्दी-साहित्यकारों के चतुर्मुखी उन्नयन हेतु समर्पित मंच है। सुप्रतिष्ठित रचनाधर्मियों के मार्गदर्शन में साहित्य के नवांकुरों का पुष्पन-पल्लवन भी “हिंदी साहित्य भारती ” का उद्देश्य है।

हिंदी साहित्य भारती के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ रवींद्र शुक्ल ने हिंदी के उत्थान की दिशा मे कदम बढाते हुए ‌ छत्तीसगढ़ प्रदेश की इकाई का गठन पूरा किया है, इसके लिए केन्द्रीय मीडिया संयोजक डा.रमा सिंह जी , बलदाऊ राम साहू और डा. सुधीर शर्मा को विशेष रूप से धन्यवाद ग्यापित करते हुए हिन्दी साहित्य भारती छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई के नव निर्वाचित सभी सदस्यों को अपनी एवं केन्द्र कीओर से हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी और प्रसन्न मन से छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई की घोषणा की।

जिसमें
अध्यक्ष बल्दाउ राम साहू
उपाध्यक्ष-
विजय तिवारी ,डाॅ राजन यादव,डाॅ पीसी लाल यादव, सीताराम साहू श्याम

महामंत्री-
डॉ. सुनीता मिश्रा
संगठन मंत्री
जगदीश देशमुख
संयुक्त मंत्री-
वीरेन्द्र सरल,डॉ नीलाभ कुमार
मीडिया संयोजक-
शिवम मिश्रा ,आकाश गुप्ता
कोषाध्यक्ष-
डाॅ बी रधु
मंत्री –
शैलेंद्र गुप्ता,डाॅ गिरिजा शंकर गौतम,डूमनलाल ध्रुव,डाॅ मोहन साहू, विक्रम सोनी,डाॅ रूपेन्द्र
कार्यालय मंत्री-
जयकांत पटेल

कार्यकारिणी सदस्य
कु..अंशु रेखा,डाॅ राकेश चंदेल, अजय चतुर्वेदी, राजेश शुक्ला, मयंकमणि दुबे,डाॅ रचना मिश्र को मनोनीत किया गया । यह पूरी टीम अब प्रदेश स्तर पर हिंदी के उत्थान के लिए कार्य करेगी ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *