नियमों के उल्लंघन के बाद अब कंटेंटमेंट जोन में भी अव्वल : हमर भाठापारा

0

प्वाइंटर- छिपा रहे ट्रैवल हिस्ट्री, बढ़ा रहे मुसीबत

भुवन वर्मा बिलासपुर 6 अगस्त 2020

भाटापारा- अब कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी जिले में हम सबसे आगे होते जा रहे हैं। इसके पहले हमने लॉकडाउन के उल्लंघन के मामले में भी पहला स्थान हासिल किया था और अर्थदंड की राशि पटाने में भी हमसे आगे कोई नहीं बढ़ सका। नया आंकड़ा यह बात एकदम साफ करता है कि हमें नियमों की कोई परवाह नहीं है।

पहली बार पहली बार एक साथ एक ही दिन में चार संक्रमित मरीजों का मिलना। एक ही दिन में 3 कंटेंटमेंट जोन बनाने का प्रस्ताव। एक पर तत्काल मंजूरी जबकि दो पर समीक्षा । पहला कंटेनमेंट जोन की मंजूरी तत्काल इसलिए दी गई क्योंकि लॉक डाउन की अवधि खत्म हो रही है और यह इलाका बाजार का प्रमुख हिस्सा है। शहर कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी जिले में आगे बढ़ता दिखाई दे रहा है। इसके पहले नियमों के उल्लंघन के मामले में सबसे ज्यादा प्रकरण वाले शहरों में पहला स्थान यह शहर हासिल कर चुका है। अर्थ दंड की राशि पटाने में भी हमसे कोई आगे निकल नहीं पाया है। पॉजिटिव मरीजों की संख्या भले ही कम रही हो लेकिन केवल ट्रैवल हिस्ट्री छुपाने में हमसे कोई जीत नहीं सकता। ताजा मामला भी ऐसी ही शिकायतों से जुड़ा हुआ है।

पहले भी आगे ,अब भी आगे

लॉक डाउन के दिनों में कड़ाई के बीच बगैर मास्क घूमने की शिकायतें और रियायत के दौरान प्रतिबंधित कारोबार भी चलते रहने के मामले में हम आगे रह चुके हैं। अर्थदंड की राशि पटाने में भी पूरे जिले में अव्वल स्थान पर है। इसके बावजूद रियायत के दिनों में सोशल डिस्टेंसिंग जैसी छोटी सी अनिवार्य आदत हम अपने भीतर नहीं ला पाए। सब्जी बाजार की भीड़ इस बात को साबित करने के लिए काफी है। मास्क के बगैर घूमने वालों की संख्या में कमी जरूर आई है लेकिन पूरी तरह अपनाने में जिस तरह की लापरवाही बरती जा रही है उस पर केवल चिंता ही की जा सकती है।

अब इसमें भी अव्वल

संक्रमित मरीजों के मिलने के मामले भले ही जिले में दूसरे गांव और शहर में ज्यादा आ रहे हो लेकिन ट्रैवल हिस्ट्री छुपाने में हमसे कोई जीत भी नहीं सकता। ठीक इसी तरह कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी अब हम पूरे जिले में सबसे आगे आते नजर आ रहे हैं। ताजे मामले में एक साथ तीन कंटेनमेंट जोन के बनाए जाने के प्रस्ताव से इस बात को पक्का प्रमाण मिलता है। इसके पहले हथनी पारा, नयापारा फिर मुंशी स्माइल वार्ड और वीआईपी कॉलोनी तथा बजरंग वार्ड को कंटेनमेंट जोन बनाया जा चुका है। अबकी बार कृष्णा सिटी हथनी पारा और सदर बाजार को कंटेनमेंट जोन बनाए जाने के प्रस्ताव पर प्रशासन ने सदर बाजार के लिए तो तत्काल मंजूरी दे दी लेकिन बाकी की 2 जगहों के लिए भेजे गए प्रस्ताव पर समीक्षा किए जाने की खबर आ रही है।
वर्जन

संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद सदर बाजार कृष्णा सिटी और हथनी पारा के लिए भेजे गए प्रस्ताव में से सदर बाजार को कंटेनमेंट एरिया बनाने पर मंजूरी मिल गई है जबकि दो अन्य पर विचार जारी है।

  • आशीष तिवारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद भाटापारा

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *