सरगुजा की अलीशा शेख ने राज्य स्तरीय काव्य-पाठ प्रतियोगिता में लहराया परचम, CM साय द्वारा सम्मानित
अम्बिकापुर: छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर रजत जयंती वर्ष 2025-26 के उपलक्ष्य में राज्य युवा आयोग एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय काव्य-पाठ प्रतियोगिता का आयोजन रायपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में किया गया।
इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी संभागों से चयनित युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया। सरगुजा संभाग की ओर से खुशबू गुप्ता, अलीशा शेख एवं सुश्री स्नेहा गुप्ता ने भाग लिया।प्रतियोगिता में सरगुजा की ही प्रतिभाशाली कवयित्री अलीशा शेख ने अपनी उत्कृष्ट काव्य प्रस्तुति से निर्णायकों को प्रभावित करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कोरिया को कई बार अलीशा ने किया है गौरवान्वितः –
आपको बता दें सुश्री अलीशा ने इसी वर्ष राज्य युवा कवि का सम्मान राजधानी रायपुर में ही प्राप्त किया उन्होंने प्रख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास के साथ काव्यपाठ किया और विश्वास जी ने युवा कवयित्री की जमकर तारीफ की। इसी तरह इन्होंने साहित्य के क्षेत्र में कई बड़ी उपलब्धि और सम्मान प्राप्त किए है। इनके नाम वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड लंदन, इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड, कोरिया आइकॉन सहित कई खिताब दर्ज है। ये आकाशवाणी में उद्घोषक भी रह चुकी है। जिले में शासकीय और निजी कार्यक्रम में अपने बेहतरीन संवाद हेतु आयोजकों की पहली पसंद सुश्री अलीशा रही है। इन्होंने पावरलिफ्टिंग खेल में कई स्वर्ण पदक भी हासिल किए है। ये हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी सम्मानित हो चुकी है।
वर्तमान में छत्तीसगढ़ से 1038 कवियों ने संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाई जिसमे सरगुजा संभाग से अलीशा का चयन हुआ और उन्होंने राज्य में भी अपना अलग मुकाम हासिल करते हुए कोरिया जिले का परचम लहराया
राज्य स्तर पर चयनित प्रथम तीन प्रतिभागियों को रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में देश के सुप्रसिद्ध कवियों के साथ मंच साझा करने का अवसर प्रदान किया गया।
सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, खेल मंत्री अरुण साव, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री राजेश अग्रवाल, तथा राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर की गरिमामय उपस्थिति रही। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा अलीशा शेख को 20,000 रुपए नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
About The Author




Rainx Drive is the Best Cloud Storage Platform
internet chick Hi there to all, for the reason that I am genuinely keen of reading this website’s post to be updated on a regular basis. It carries pleasant stuff.
Buddy social media makes connecting with people easier and fun.