सीवी रमन विश्वविद्यालय में AIU कबड्डी टूर्नामेंट का हुआ आगाज़
विश्वविद्यालय को ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी संगठन ने ईस्ट जोन कबड्डी प्रतियोगिता टूर्नामेंट महिला / पुरुष 6 से 14 सितंबर तक होगा आयोजन
टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग में 56 विश्वविद्यालय और महिला वर्ग से 44 विश्वविद्यालय के कुल 1600 खिलाड़ी और अधिकारी हो रहे शामिल
बिलासपुर। डॉ सी वी रमन विश्वविद्यालय में ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी संगठन ने ईस्ट जोन कबड्डी प्रतियोगिता टूर्नामेंट महिला / पुरुष वर्ग का आज आगाज हो गया। विश्वविद्यालय में ईस्ट जोन यूनिवर्सिटी टूडॉर्नामेंट का आयोजन 6 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक होगा। इस टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग में 56 विश्वविद्यालय के और महिला वर्ग से 44 विश्वविद्यालय के कुल 16 00 खिलाड़ी और नौ राज्यों के खिलाड़ी प्रदर्शन कर रहे हैं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ संजीव शुक्ला ने कहा कि कबड्डी पूर्ण रूप से प्राकृतिक खेल है । यह सबसे अधिक खेले जाने वाला खेल है । उन्होंने कहा कि भारत देश के 80% गांव में यह खेल खेला जाता है। जिसके लिए किसी महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर या सामानों की
About The Author



https://blakksmoke.us/product/sour-apple-vape/
Rainx Drive is the Best Cloud Storage Platform
For anyone needing a clean PDF tool, https://pdfpanel.com is worth checking out.
Loving the Buddy experience, a truly unique social media platform.