ग्राम की एकता एवं खुशहाली का मिसाल बना ” महाकाल ग्रुप

1
847b08fb-aea4-4771-b09b-30203105387a

बिलासपुर। वैसे तो सोशल मीडिया का बहुत सदुपयोग है लेकिन कभी कभी इसका दुरुपयोग भी हो जाता है। कभी कभी तो ग्रुप में वाद-विवाद तक की स्थिति निर्मित हो जाती है, लेकिन बिलासपुर जिला से 30 किलोमीटर दूर ग्राम ढनढन जो तखतपुर विकासखंड में आता है। वहां एक महाकाल ग्रुप गांव की एकता एवं खुशहाली का मिसाल बना है। ग्रुप में 12 सदस्य है सभी ने मिलकर ग्राम के सभी समाज के सबसे वरिष्ठ नागरिक का विजयादशमी के अवसर पर सम्मान किया है, इसमें स्मृति चिन्ह,साल एवं श्रीफल से सम्मान किया है, इसके अतिरिक्त एक ऐसे व्यक्ति का सम्मान किया है जिनके कार्यों से ग्राम का नाम रोशन हुआ है इसमें शुभम साहू को भारतीय सेना में जुड़कर देश सेवा करने के लिए सम्मान किया है। महाकाल ग्रुप के अध्यक्ष उमेश ध्रुव ने बताया कि ग्राम में कुल 12 समाज है। ग्राम में सभी समाज मिलजुलकर रहते है । सभी समाज के लोगों से जानकारी प्राप्त कर सबसे वरिष्ट का सम्मान किए है। ग्राम के बुजुर्ग 97 वर्षीय झुमुक लाल कौशिक ने बताया कि ये सम्मान पाकर मैं आत्ममुग्ध हो गया हूं।इन ग्रुप के सदस्यों को मै भविष्य के लिए भी शुभकामनाएं देता हु।

महाकाल ग्रुप ग्राम में वर्षों से सामाजिक, धार्मिक कार्यों में भी तन मन धन से पूरा सहयोग प्रदान करता है।विजयादशमी बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है निश्चित ही ऐसे आयोजन से ग्राम में एकता एवं भाईचारे की भावना का विकास होगा। ग्रुप में जग्गू कौशिक, देवानंद कौशिक, पंकज तिवारी, बोनू ठाकुर, शिवानंद कौशिक, अमन साहू, मंटू निर्मलकर, जागृतेश साहू, अनुराग कौशिक, रामप्रसाद कर्ष, संजय साहू है।

About The Author

1 thought on “ग्राम की एकता एवं खुशहाली का मिसाल बना ” महाकाल ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *