यातायात नियमों के प्रावधान व पुलिस मुख्यालय के दिशा निर्देश पर यातायात नियमों के उल्लंघन पर की जा रही है सख्त कार्यवाही
🔹 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा निर्देश पर प्रतिवेदित 610 प्रकरणों में हुआ लाइसेंस का निलंबन
🔹 लाइसेंस निलंबन से संबंधित निर्धारित धाराओं पर कार्यवाही पश्चात अधिक से अधिक प्रकरणों में लाइसेंस निलंबन हेतु भेजी जा रही है प्रकरण क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय
🔹निर्धारित विशेष धाराओ पर लगातार उल्लंघन करने पर वाहन चालक के विरुद्ध न सिर्फ लाइसेंस निलंबन होगी अपितु निरस्तीकरण भी कई जाएगी
🔹यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले समस्त वाहन चालकों की उल्लंघन से संबंधित समस्त जानकारियां आई टी एम एस के सर्वर में हो रही है संधारित दोबारा, तिबारा या बार-बार उल्लंघन पर आटोमेटिक मोड में होगी लाइसेंस का निरस्तीकरण
🔹 नागरिकों में यातायात नियमों के प्रति संवेदनशीलता और गंभीरता लाने यातायात पुलिस ने आम नागरिकों से जनसहभागिता की की विशेष अपील
बिलासपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा निर्देश पर जिला एवं यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा नियमित रूप से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध यातायात के सुसंगत धाराओं पर सख्त एवं प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में शराब एवं नशा का सेवन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान चला कर नियमित रूप से सख्ती के साथ प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। सभी प्रकरण माननीय न्यायालय भेजे जा रहे हैं जहां पर उन्हें 10000 से अधिक राशियों से दंडित भी की जा रही है पुलिस मुख्यालय के दिशा निर्देश एवं इन प्रकरणों में निलंबन के प्रावधान के अनुसार अधिकाधिक प्रकरण में लाइसेंस निलंबन और निरस्तीकरण की अग्रिम कार्यवाही हेतु अधिक से अधिक प्रकरण क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय भेजी जा रही है।
विदित हो कि सड़क दुर्घटना कर मृत्यु कारित करने वाले सभी वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबन एवं निरस्तीकरण के साथ-साथ नशे एवं शराब का सेवन कर वाहन चालन, तेजी एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चालन, गलत दिशा में वाहन चालन, मोबाइल का उपयोग कर वाहन चालन, खतरनाक तरीके से स्टंटिंग करते हुए वाहन चालन, माल यान में सवारी परिवहन करना, सिग्नल जम्प करना आदि के प्रकरणों में भी लाइसेंस निलंबन एवं विशेष परिस्थिति में लाइसेंस का निरस्तीकरण का प्रावधान है है इस हेतु नियमित रूप से यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा संबंधित आरोपी वाहन चालकों के विरुद्ध लाइसेंस निलंबन हेतु प्रतिवेदन क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय भेजी जा रही है।
इस क्रम में बिलासपुर के पुलिस के द्वारा प्रतिवेदित 610 प्रकरण के आरोपी वाहन चालकों का लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के माध्यम से पुलिस के द्वारा भेजी गई विशेष प्रतिवेदन के आधार पर की गई है अतः समस्त वाहन चालकों एवं आम नागरिकों से यातायात एवं जिला पुलिस बिलासपुर की विशेष अपील है कि वाहन चलाते समय किसी भी तरह के यातायात नियमों का उल्लंघन न करें जिससे न सिर्फ स्वयं को वाहन चालन के कारण किसी भी प्रकार की जोखिम की स्थिति निर्मित हो और ना ही अन्य वाहन चालकों को आपके कारण सड़क हादसों जैसी परिस्थितियों का सामना करना पड़े और न ही पुलिस को आपके लाइसेंस का निलंबन किए जाने हेतु प्रकरण बनाकर लाइसेंस का निलंबन प्रतिवेदन तैयार करना पड़े।
ज्ञातव्य हो कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले समस्त वाहन चालकों की यातायात नियमों के उल्लंघन से संबंधित समस्त जानकारियां आई टी एम एस के सर्वर में संधारित हो रही है और दोबारा, तिबारा या बार-बार उल्लंघन पर आटोमेटिक मोड में ही लाइसेंस का निरस्तीकरण हो रहा है। लाइसेंस के निलंबन एवं निरस्तीकरण से बचाव का एक ही माध्यम है और वह है सड़कों पर चलते हुए सदैव यातायात नियमों का पालन करें। न सिर्फ स्वयं यातायात नियमों के प्रति संवेदनशील एवं गंभीर बने अपितु परिवार के अन्य सदस्यों, अन्य वाहन चालकों एवं आम नागरिकों को भी यातायात नियमों के प्रति संवेदनशील और जागरूक करें।
सड़क हादसों को रोकने के लिए यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा नियमित रूप से यातायात नियमों को उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर सतत निगरानी रखी जा रही है न सिर्फ फिजिकल तरीके वाहनों की चेकिंग की जा रही है अपितु 550 से अधिक आई टी एम एस के कैमरा के माध्यम से यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे वाहन चालकों पर ऑनलाइन माध्यम से भी चालानी कार्रवाई की जा रही है जिससे लोगों में ट्रैफिक सेंस का विकास हो सके और यातायात नियमों का पालन करते हुए प्रत्येक वाहन चालक अनुशासित तरीके से वाहनों का संचालन कर स्वयं सुरक्षित रहे एवं अन्य वाहन चालकों को भी सुरक्षित तरीके से वाहन चालन में सहयोग प्रदान करें। यातायात बिलासपुर पुलिस की समस्त वाहन चालकों और आम नागरिकों से अपील है कि यह शहर आपका है यहाँ पर यातायात नियमों का पालन करने से सरल, सुगम, सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं सुचारू आवागमन की व्यवस्था बनाकर एक बेहतर शहर के साथ साथ जिम्मेदार नागरिक होने का सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर सकते है।
About The Author


I love the practical tips in this post. Can you recommend further reading?
Awesome! Its genuinely remarkable post, I have got much clear idea regarding from this post
I learned a few tricks here that I’ll definitely use. Thanks!
Great topic and excellent execution. Subscribed for updates.
I appreciate the step-by-step instructions. They made implementation easy.
This was exactly what I was searching for. Thanks a lot!
Rainx Drive is the Best Cloud Storage Platform
Wow superb blog layout How long have you been blogging for you make blogging look easy The overall look of your site is magnificent as well as the content
I think Ociswap is great for anyone who values decentralization without sacrificing usability.
You actually make it appear so easy together with your presentation but I find this matter to be really something that I feel I would by no means understand. It kind of feels too complicated and extremely large for me. I’m having a look forward in your subsequent put up, I will attempt to get the cling of it!
Hi my friend! I want to say that this article is amazing, nice written and come with almost all significant infos. I?¦d like to peer more posts like this .