पूरे 14 दिन बंद रहेगा लोक निर्माण विभाग क्रमांक 1 और 2 का कार्यालय

0

भुवन वर्मा बिलासपुर 7 जुलाई 2020

अफसरों ठेकेदारों के लिए एलर्ट–क्वॉरेंटाइन है पूरा ऑफिस उधर फटकें भी मत

(शशि कोन्हेर द्वारा)

बिलासपुर। रायपुर से बिलासपुर पहुंचे एक ठेकेदार के कारण बिलासपुर के लोक निर्माण विभाग क्रमांक एक और क्रमांक 2 के कार्यालय को 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन हेतु बंद कर दिया गया है।इन दोनों ही विभागों के मलाईदार और गैर मलाईदार कर्मचारियों को आशीष आने की मनाही कर दी गई है। इसी तरह सभी ठेकेदारों को ताकीद कर दी गई है कि आगामी आदेश तक इधर पटकने की भी कोशिश ना करें। हमेशा से परंपरागत रूप से शासन का सर्वाधिक मलाईदार विभाग माने जाने वाले बिलासपुर के लोक निर्माण विभाग क्रमांक 1 और क्रमांक 2 में कोरोनावायरस कॉविड 19 के संक्रमित एक ठेकेदार के पहुंचने से पूरे विभाग को बंद कर देना ट्राई किया जा रहा है। विभाग के बड़े अधिकारियों ने इस मामले में अपने फोन और

अपने मुंह दोनों बंद कर रखे हैं।। लेकिन कोरोना से संक्रमित ठेकेदार के बिलासपुर पीडब्ल्यूडी कार्यालय में आने से सभी की सिट्टी पिट्टी गुम हो चुकी है। बहरहाल आज लोक निर्माण विभाग क्रमांक 1 के सभी कमरों में सन्नाटा फैला हुआ था।और कर्मचारी अधिकारी घरों में बैठकर ही एक दूसरे से चुपचाप मोबाइल में गुफ्तगू करते रहे।
हम आपके लिए अपने साथी वरिष्ठ पत्रकार अशरफ मेमन द्वारा खींची गई लोक निर्माण विभाग क्रमांक एक में फैले सन्नाटे की तस्वीरें साथ में दे रहे हैं।
और आप में सभी से आग्रह भी कर रहे हैं कि चाहे जितना भी जरूरी काम हो..जब तक जिला प्रशासन,स्वास्थ्य विभाग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी इस बारे में अधिकृत रूप से कुछ नहीं बता देते..तब तक उधर जाने की कोई जरूरत नहीं है। वरना आप जानें..और कोरोनावायरस कोविड-19 जाने..!

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *