यात्री बसों को दूसरे दिन भी नहीं मिले यात्री : सात शहरों के लिए निकली बसें वापस गैरेज लौटी

0

भुवन वर्मा बिलासपुर 7 जुलाई 2020


भाटापारा- कोरोना संक्रमण के बाद लंबे अरसे से उठ रही मांग के बाद चालू हुई सड़क परिवहन सेवा के दूसरे दिन भी यात्री नहीं मिले। लिहाजा 7 शहरों के लिए गैरेज से निकली बसें वापस लौट गई। भाटापारा से मुंगेली के लिए निकली बस आधे रास्ते से वापस लौट आई। इसके बावजूद बस ट्रांसपोर्ट कंपनियों ने वायदे के मुताबिक प्रतिदिन बसों को स्टैंड में लगाने के संकेत दिए हैं।

रेल सेवा और सड़क यातायात के लिए यात्री बसों के संचालन पर बंदिश के बाद जहां चुनिंदा यात्री ट्रेनों का परिचालन चालू हो गया है तो डीजल की बढ़ी कीमतों के बीच सरकार और यात्री बस कंपनियों के बीच हुए समझौते और सहमति के बाद 6 जुलाई से प्रदेश के भीतर बसों का संचालन शुरू हो चुका है। लंबे इंतजार और बड़ा आर्थिक नुकसान के बाद सरकार की अनुमति से बस संचालन चालू तो हो गया लेकिन लगातार दूसरे दिन भी यात्री नहीं मिले। इसलिए गैरेज से बस स्टैंड पहुंची बसे वापस गैरेज लौट गई। इसके बावजूद कंपनियों को उम्मीद है कि आज नहीं तो कल यात्री मिलेंगे और बिगड़ चुकी यातायात व्यवस्था पटरी पर लाई जा सकेगी।


मुंगेली के लिए निकली बस पांडा तराई में रद्द कर दी गई क्योंकि यहां से आगे के लिए सवारियां नहीं मिली। डीजल पर 15 सो रुपए खर्च करने के बाद ₹275 का ही यात्री किराया हासिल हुआ इसलिए यह सौदा घाटे का रहा। इसी तरह बलौदा के लिए निकली पहली बस को सवारियां तो मिली लेकिन क्षमता को यह पूरा नहीं कर पाई इसलिए यह बस वापस खाली लौटी। दूसरी बस लगी लेकिन जो यात्री बैठे उन्हें सूचित कर दिया गया कि सवारियों की संख्या बढ़ने पर ही बस रवाना होगी। समय के बाद भी यात्री नहीं मिलने के बाद यह भी रद्द कर दी गई।

नहीं बढ़ाया यात्री किराया
समझौते का पालन करते हुए सड़क परिवहन सेवा चालू तो हो चुकी है लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और किराया नहीं बढ़ाने की शर्त से सफल संचालन में दिक्कत आ रही है क्योंकि जब तक यात्री किराया नहीं बढ़ाया जाता तब तक घाटे की भरपाई कर पाना मुश्किल होगा क्योंकि क्षमता के अनुपात में आधी सीटें ही यात्रियों के लिए उपलब्ध होंगी। ट्रांसपोर्ट कंपनियों की दिक्कत मंत्रालय तक पहुंचा दी गई है जहां से इस पर अंतिम फैसला के बाद परिवहन आयुक्त से जारी होने वाले नए यात्री किराए का इंतजार किया जा रहा है।

बैक टू गैरेज
शहर से दूसरे शहरों के लिए निकलने वाली यात्री बसें निर्धारित समय पर बस स्टैंड के लिए निकली और टिकट काउंटर खुला। रवानगी के लिए नियत समय तक यात्री नहीं मिले तो इन बसों को वापस गैरेज लौटना पड़ा। जिला मुख्यालय के लिए निकली दो बसों में से एक ही रवाना हो पाई जबकि दूसरे को यात्री नहीं मिले। सिमगा, बेमेतरा, मुंगेली, बिलासपुर, और करही बाजार के लिए निकली बसों की भी स्थिति ऐसी ही रही। इसलिए इन्हें वापस गैरेज के लिए लौटना पड़ा। इसके बावजूद संकेत मिल रहे हैं कि बसों को लगाने का क्रम इसी तरह आगे के दिनों में भी जारी रहेगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *