कलेक्टर के निर्देश पर डीईओ ने किया शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण:शालाओं से प्राचार्य-शिक्षक नदारद, कारण बताओ नोटिस जारी

5
IMG_2804

बिलासपुर, 18 जून 2025/कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल तिवारी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा जिले के बिल्हा एवं मस्तुरी ब्लॉक अंतर्गत विभिन्न शासकीय शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान शासकीय हाईस्कूल फरहदा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला गतौरा एवं शासकीय बालक प्राथमिक शाला गतौरा बंद पाए गए एवं संबंधित संस्था के प्राचार्य, प्रधान पाठक एवं शिक्षक-शिक्षकाएं अनुपस्थित पाए गए। डीईओ ने इन शालाओं में कार्यरत प्राचार्य, प्रधान पाठक एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को नोटिस जारी करते हुए 3 दिवस के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा है। संतोषजनक प्रतिउत्तर प्राप्त नहीं होने पर अकार्य दिवस मानकर एक दिवस का वेतन रोकने सहित अनुशासनात्क कार्यवाही की जाएगी।

डीईओ ने बताया कि बिल्हा एवं मस्तुरी ब्लॉक के शासकीय हाईस्कूल फरहदा, शासकीय हायर सेकेण्डरी गतौरा, शासकीय प्राथमिक शाला अनुसूचित जाति मोहल्ला गतौरा, प्राथमिक आदिवासी मोहल्ला गतौरा, प्राथमिक शाला जनकपहरी (गतौरा) एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गतौरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। अनुपस्थित पाए जाने वाले कर्मचारियों में शासकीय हाईस्कूल फरहदा की प्राचार्य श्रीमती माधुरी मानुरकर एवं समस्त स्टाफ, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गतौरा के प्राचार्य श्री आरसी चौधरी सहित समस्त स्टाफ, शासकीय प्राथमिक शाला गतौरा की श्रीमती मनोरमा राठौर, श्रीमती मधुकांत सोनी, श्रीमती सरस्वती राठौर, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला की प्रधान पाठक श्रीमती उषा पाण्डेय, शिक्षक मिन्टु साण्डे, श्रीमती हेमलता राठौर, श्री चित्रकांत शर्मा, श्रीमती अनिता देवी राठौर, श्रीमती उत्तरा बरिहा, श्रीमती फलप्रदा पटेल, श्रीमती माधुरी प्रधान, श्रीमती शकंुतला टोण्डे, भृत्य श्री कैलाश महिलांगे, शासकीय प्राथमिक शाला अनुसूचित जाति मोहल्ला गतौरा के शिक्षक श्री अमित मनहर, श्री जय प्रकाश पाण्डेय, श्रीमती वर्षा रानी पाण्डेय, श्रीमती मेरी मिश्मा केरकेट्टा एवं सफाई कर्मचारी शामिल है।

About The Author

5 thoughts on “कलेक्टर के निर्देश पर डीईओ ने किया शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण:शालाओं से प्राचार्य-शिक्षक नदारद, कारण बताओ नोटिस जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed