निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर 20 जून को

5
IMG_2809

बिलासपुर, 18 जून 2025/जिला सैनिक कल्याण परिसर, जिला पंचायत के समीप 20 जून को सवेरे 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक सैनिकों एवं उनके परिवारजनों के लिए निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर का आयोजन जुनेजा सुपरस्पेशिलिटी आई हॉस्पिटल के सौजन्य से किया जा रहा है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हरिश्चंद्र तिवारी (से.नि.) ने बिलासपुर एवं उसके आस पास निवासरत सभी जनपदों के अधिकाधिक सैनिकों एवं उनके परिवारजनों से अपील की है कि वे इस शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। सैनिक परिवारों के हितवर्धन एवं समस्याओं के निराकरण के लिए समय-समय पर इस तरह की विभिन्न गतिविधियां एवं निःशुल्क शिविर का आयोजन किया जाता है जिससे सभी परिवार लाभान्वित होते हैं।

About The Author

5 thoughts on “निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर 20 जून को

  1. Читателям предоставляется возможность ознакомиться с различными аспектами темы и сделать собственные выводы.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed