श्री पद्माक्षी ग्लोबल स्कूल बिलासपुर में गूंजा सुरक्षा का संदेश – यातायात जागरूकता कार्यक्रम बना प्रेरणा का केंद्र

98
IMG_2519

बिलासपुर।श्री पद्माक्षी ग्लोबल स्कूल बिलासपुर में सोमवार को एक विशेष कार्यक्रम शाला के डायरेक्टर डॉक्टर विनोद तिवारी जी एवं डॉ संजना तिवारी जी एवं शाला की प्राचार्या श्रीमती श्वेता सिंह जी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। जिसका उद्देश्य — “सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा” के संदेश के साथ एक शानदार यातायात सुरक्षा नियमों की जानकारी देना था।

इस विशेष अवसर पर यातायात एस.आई. उमाशंकर पांडेय, जिन्होंने प्रदेश में अपने कार्य से पहचान बनाई है, और राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हवलदार शैलेंद्र सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने न सिर्फ यातायात नियमों की जानकारी दी, बल्कि अपने अनुभवों से सभी को प्रेरित भी किया।

एस.आई. पांडेय ने कहा, “यातायात नियमों का पालन सिर्फ कानून नहीं, संस्कार भी है।” वहीं हवलदार शैलेंद्र सिंह ने छात्रों को रोचक घटनाओं और प्रेरणात्मक किस्सों के ज़रिए सड़क सुरक्षा की गंभीरता समझाई। उन्होंने हेलमेट, ज़ेब्रा क्रॉसिंग, सीट बेल्ट और मोबाइल फोन के खतरों पर खुलकर चर्चा की।

कार्यक्रम में सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में सवाल-जवाब सत्र हुआ जिसमें प्रश्न करता के समस्त प्रश्नों का समाधान किया गया।

विद्यालय प्रबंधन ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “शिक्षा के साथ-साथ सुरक्षा की सीख देना ही सच्ची शिक्षा है।”

About The Author

98 thoughts on “श्री पद्माक्षी ग्लोबल स्कूल बिलासपुर में गूंजा सुरक्षा का संदेश – यातायात जागरूकता कार्यक्रम बना प्रेरणा का केंद्र

  1. Medyum Haluk Hoca’ya başvurduktan sonra üzerimdeki kötü enerjiler dağıldı. Vefk hazırlığı ve dua ritüelleriyle ruhen de rahatladım. Gönül rahatlığıyla tavsiye ediyorum.

  2. naturally like your web site however you need to take a look at the spelling on several of your posts. A number of them are rife with spelling problems and I find it very bothersome to tell the truth on the other hand I will surely come again again.

  3. Hi Neat post There is a problem along with your website in internet explorer would test this IE still is the market chief and a good section of other folks will pass over your magnificent writing due to this problem

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *