राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष का 4 जून को बिलासपुर दौरा

75
IMG_2513

बिलासपुर, 2 जून 2025/राष्ट्रीय महिला आयोग, नई दिल्ली की अध्यक्ष श्रीमती विजया राहटकर 4 जून को बिलासपुर प्रवास पर पहुंच रही हैं।निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्रीमती राहटकर नई दिल्ली से विमान से रवाना होकर 10.05 बजे बिलासपुर पहुचेंगी। सवेरे 10.30 बजे रेलवे ऑडिटोरियम में मानव तस्करी विरोधी विषय पर आयोजित वर्कशॉप में शामिल होंगी।आरपीएफ पर्सनल के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है।दोपहर 12.30 बजे गुरू घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय में पॉश एवं सायबर सेक्यूरिटी जागरूकता कार्यक्रम में शामिल होंगी।अपरान्ह 3 बजे बिलासपुर संभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेंगी।शाम 5 बजे सर्किट हाउस में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों से मुलाकात करेंगी।इसके बाद शाम 7 बजे राजधानी रायपुर के लिए सड़क मार्ग से होकर रवाना हो जायेंगी।

About The Author

75 thoughts on “राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष का 4 जून को बिलासपुर दौरा

  1. Medyum Haluk Hoca’ya başvurduktan sonra üzerimdeki kötü enerjiler dağıldı. Vefk hazırlığı ve dua ritüelleriyle ruhen de rahatladım. Gönül rahatlığıyla tavsiye ediyorum.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *