हरिहर ऑक्सीजोन का ग्रीन क्रांति अभियान का आगाज 1 जून को हरिहर में हुआ पौधरोपण का शुभारंभ

26
71620c93-b7b8-48b8-b417-7379f6414416

बिलासपुर। 1 जून को पर्यावरण जागरूकता के साथ वृहद पौधरोपण का महा अभियान हरिहर परिक्षेत्र में आयोजित किया गया । इसमें शहर के वरिष्ठ समाज सेवी अनिल टाह, डॉक्टर विनोद तिवारी राजेंद्र अग्रवाल डॉक्टर जी बी सिंह, पीके पंचायती सहित विभिन्न सामाजिक संगठन पर्यावरण प्रेमी बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग गिरते पानी का जलस्तर को ध्यान में रखते हुए सेवा जतन के संकल्प के साथ 21 देव फलदार एवं छायादार पौधा का रोपण किया गया। वही 5 जून से अपने-अपने घर के आसपास अंचल में पौध रोपण अभियान का आगाज करेंगे, यह अभियान पूरे जून माह भर चलेगा।

हरिहर अभियान के संयोजक भुवन वर्मा ने बताया कि हरिहर ऑक्सीजोन वृक्षारोपण अभियान समिति का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण सेवा संकल्प के साथ वृक्षारोपण के माध्यम से क्षेत्र की हरियाली और ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने लगातार विगत 5 वर्ष से कार्यरत है। अनिल टाह ने कहा कि संगठन का उद्देश्य बिलासपुर अरपा के आसपास अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाकर क्षेत्र को हरा-भरा बनाना। अरपा की जल स्तर को बनाए रखना नदी की कटाव को रोकना भी है। पर्यावरण को बचाने और प्रदूषण को कम करने के लिए काम करना। लोगों को वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में नुक्कड़ सभा के साथ जागरूक करना।

स्थानीय सामाजिक संगठनों को वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण में शामिल करना और उनकी भागीदारी बढ़ाना। समिति का उद्देश्य है क्षेत्र को स्वच्छ और हराभरा बनाना और लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना। समस्त पर्यावरण प्रेमीयों को इस महाअभियान हरिहर (ग्रीन) क्रांति अभियान से जोड़ने हेतु आमंत्रित किया गया है। उउक्त अवसर पर लाफ्टर क्लब महासंघ के विभिन्न क्लबो के सदस्यों की सराहनीय उपस्थिति रही।

About The Author

26 thoughts on “हरिहर ऑक्सीजोन का ग्रीन क्रांति अभियान का आगाज 1 जून को हरिहर में हुआ पौधरोपण का शुभारंभ

  1. Medyum Haluk Hoca’ya başvurduktan sonra üzerimdeki kötü enerjiler dağıldı. Vefk hazırlığı ve dua ritüelleriyle ruhen de rahatladım. Gönül rahatlığıyla tavsiye ediyorum.

  2. What i dont understood is in reality how youre now not really a lot more smartlyfavored than you might be now Youre very intelligent You understand therefore significantly in terms of this topic produced me personally believe it from a lot of numerous angles Its like women and men are not interested except it is one thing to accomplish with Woman gaga Your own stuffs outstanding Always care for it up

  3. This is really interesting, You’re a very skilled blogger. I’ve joined your feed and look forward to seeking more of your magnificent post. Also, I’ve shared your site in my social networks!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *