World Bicycle Day 2025; विश्व साइकिल दिवस 3 जून को पर्यावरण संतुलन हेतु जागरूकता रैली का होगा आयोजन

74
4a81ae08-22b5-4435-a56e-737c5f0af0d0

बिलासपुर ।विश्व साइकिल दिवस 3 जून को पर्यावरण क्षेत्र में अग्रणी संस्थान हरिहर ऑक्सीजन द्वारा द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया गया है। रैली 3 जून को प्रातः 7:00 बजे नेहरू चौक से प्रारंभ होगा नगर के प्रमुख चौक चौराहा से होते हुए चौपाटी सिम्स के पीछे संपन्न होगा । हरी झंडी दिखाने प्रमुख रूप से प्रो एडीएन बाजपेई कुलपति, प्रो पीके घोष कुलपति, संजय अग्रवाल कलेक्टर, रजनेश सिंह पुलिस अधीक्षक,अमित कुमार निगम आयुक्त, अनिल टाह डॉ विनोद तिवारी, डॉ एल सी मढ़रिया डॉ सचिन यादव उपस्थित होंगे।

रैली में अटल विश्वविद्यालय, डॉ सीवी रमन विश्वविद्यालय, महाराणा प्रताप महाविद्यालय, माय युवा भारत, एनएसएस एनसीसी के छात्र-छात्राओं सहित विभिन्न समाज संगठन के युवाओं व आरसीबी साइकिल ग्रुप की सहभागिता रहेगी। यह आयोजन नगर पालिका निगम बिलासपुर, पुलिस प्रशासन,शोभा टाह फाउंडेशन ,श्री पद्माक्षी ग्लोबल स्कूल, आशीर्वाद आई हॉस्पिटल के विशेष सहयोग से आयोजन किया गया है । रैली के मुख्य संयोजक अनिल टाह समाज सेवी ने बताया कि इसका उद्देश्य साइकिल के महत्व और इसके लाभों को बढ़ावा देना है। साइकिल चलाने से शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार होता है, जैसे कि हृदय स्वास्थ्य, मांसपेशियों की मजबूती, और वजन प्रबंधन बेहतर होता है।

वही साइकिल एक पर्यावरण अनुकूल वाहन है, जो वायु प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण को कम करने में मदद करता है। साइकिल यातायात की समस्या को कम करने में मदद कर सकती है, खासकर शहरी क्षेत्रों में। साइकिल एक किफायती वाहन है, जो ईंधन की बचत और रखरखाव की लागत को कम करने में मदद करता है। पर्यावरण संतुलन में आम भूमिका होता है। विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर इस वर्ष का थीम चेतना जागरूकता के साथ लोगों को साइकिल चलाने के लिए प्रेरित करना बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग वायु प्रदूषण गुड हेल्थ के प्रति जागरूक करना है। उक्त जानकारी भुवन वर्मा संयोजक हरिहर ऑक्सीजोन व सायकिल रैली आयोजन समिति ने दी है।

About The Author

74 thoughts on “World Bicycle Day 2025; विश्व साइकिल दिवस 3 जून को पर्यावरण संतुलन हेतु जागरूकता रैली का होगा आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *