5 किलोमीटर चलाएंगे साइकिल…राइडिंग कम्युनिटी आफ बिलासपुर के तत्वाधान में होगा आयोजन

369
86104ced-eb62-4864-9a77-89ab97100aa6

बिलासपुर- स्वस्थ शरीर,स्वस्थ समाज के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए साइकिलिंग के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने राइडिंग कम्युनिटी आफ बिलासपुर वर्ल्ड बायसीकिल डे 3 जून के अवसर पर दो दिन पहले 1 जून को “RCB साइक्लोथान 2025” का आयोजन करने जा रहा है। सायकिल रैली शाम साढ़े 4 बजे पुलिस ग्राउंड से शुरू होकर अग्रसेन चौक, श्रीकांत वर्मा मार्ग, व्यापार विहार,महाराणा प्रताप चौक, इंदु चौक, लिंक रोड होते हुए वापस पुलिस ग्राउंड में यह साइकिल यात्रा समाप्त होगी। लगभग 5 किलोमीटर की यात्रा इस दौरान तय की जाएगी। और यह सभी उम्र के लोगों के लिए फ्री है। इसमें बच्चे, महिलाएं, वरिष्ठ नागरिक कोई भी बिना शुल्क के शामिल हो सकता है।

बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए डॉक्टर सिद्धार्थ वर्मा और उनकी टीम ने बताया कि आरसीबी एक रजिस्टर्ड संस्था है जो नों प्रॉफिटेबल है इसलिए इस इवेंट को जनहित के लिए निशुल्क रखा गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा समाज का भला हो। उन्होंने बताया कि सायकिल रैली में लगभग 400 लोग भाग ले सकते हैं जिनका रजिस्ट्रेशन जारी है। सायकलोथान में शामिल सभी लोगों को ई सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। इस साइकिल यात्रा को तमाम सामाजिक संगठनों ने अपना समर्थन दिया है। इस इवेंट को स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया यानी साईं, गवर्नमेंट आफ इंडिया के फिट इंडिया मूवमेंट का भी साथ मिला है। उन्होंने बताया की फिट इंडिया मूवमेंट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक महत्वपूर्ण और महत्वाकांक्षी योजना है जो 2019 में लॉन्च की गई थी।

वर्तमान में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मनसुख मांडवीया के दिशा निर्देश और मयंक श्रीवास्तव आईपीएस डीडीजीएम साईं के मार्गदर्शन में इस इवेंट को ऑर्गेनाइज किया जा रहा है। इस इवेंट के माध्यम से समाज के बीच नियमित साइकलिंग की जीवन शैली अपनाने की प्रेरणा, साइकिल चलाने से पर्यावरण को नुकसान न होना, युवाओं को फिट रहने का एक संदेश, विभिन्न वर्गों और संस्थाओं के बीच संवाद व सहयोग, सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक अनुशासन की प्रेरणा के साथ-साथ साइकलिंग को फैशन में लाना और ग्लैमरस बनाना मुख्य उद्देश्य है। राइडिंग कम्युनिटी बिलासपुर की स्थापना सन 2023 में हुई थी जो लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए बनाई गई है।

साइकिलिंग से पर्यावरण अनुकूल साधन को बढ़ावा देना इसका मुख्य उद्देश्य है। युवाओं वरिष्ठ और परिवारों को सामूहिक स्वास्थ्य अभियानों से जोड़ने की दिशा में यह काम कर रहा है। इस संस्था में 90 से 100 सक्रिय सदस्य हैं जो विभिन्न पेशा,सेवा में जैसे डॉक्टर, इंजीनियर, व्यापारी,छात्र छात्राएं ग्रहणी शामिल हैं,जो रोजाना सुबह साइकलिंग रूटीन से लेकर वीकेंड राइटिंग तक सभी सक्रिय रूप से भाग लेते हैं। नवरात्रि के अवसर पर 9 दिनों तक मां महामाया मंदिर रतनपुर की यात्रा थी साइकिल से उनके द्वारा की जाती है।

About The Author

369 thoughts on “5 किलोमीटर चलाएंगे साइकिल…राइडिंग कम्युनिटी आफ बिलासपुर के तत्वाधान में होगा आयोजन

  1. Every time I visit your website, I’m greeted with thought-provoking content and impeccable writing. You truly have a gift for articulating complex ideas in a clear and engaging manner.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed