महर्षि विद्या मंदिर में 2024 25 का परीक्षा परिणाम घोषित: नए सत्र का शुभारंभ हल्दी कुमकुम व तिलक से

1
45399d09-fb54-43e3-992f-769d06ee5a13

भुवन वर्मा बिलासपुर 03 अप्रैल 2025

बिलासपुर।महर्षि विद्या मंदिर -2 राजेंद्र नगर मैं 29/03/2025 को 2024 25 के परीक्षा के परिणाम घोषित किये गए तथा उत्तीर्ण विद्यार्थियों को प्राचार्य चरण सिंह यादव उनके हाथों से रिपोर्ट कार्ड प्रदान किया गया प्राचार्य से प्रशंसा युक्त शब्द सुनकर बच्चे और पालक भी काफी प्रसन्न हुए इसी के साथ दिनांक 01/04/2025 को नए सत्र का आरंभ किया गया विद्यालय के प्रारंभ के प्रथम दिन सभी विद्यार्थियों को शिक्षिकाओं के द्वारा हल्दी कुमकुम का तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया।

बच्चों में पहले दिन का उत्साह साफ दिखाई दे रहा था इस दिन विद्यालय में सुंदरकांड का आयोजन भी किया गया जिसमें भजन मंडली को बुलाया गया भजन मंडली के साथ विद्यार्थी और शिक्षिकाओं ने भी सुंदरकांड का पठन किया राम परिवार की प्रतिमा और श्री हनुमानजी जी के प्रतिमा की पूजा की गई, आरती की गई और समस्त विद्यार्थियों को प्रसाद वितरण किया गया।

विद्यार्थियों के साथ पालक गण को भी प्रसाद दिया गया इसप्रकार प्रथम दिन के सुंदरकांड के आयोजन से पालक और विद्यार्थी दोनों ही काफी प्रसन्न दिखाई दिए महर्षि विद्या मंदिर में इस तरह के धार्मिक तथा शैक्षिक कार्यक्रमों का आयोजन हमेशा किया जाता है इसीलिए समस्त पलक गानों से निवेदन है कि अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए उनका महर्षि विद्यालय में दाखिला करवाए महर्षि विद्या मंदिर तो राजेंद्र नगर में नए सत्र के एडमिशन शुरू हो चुके हैं अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए वे अवश्य विद्यालय आए।

About The Author

1 thought on “महर्षि विद्या मंदिर में 2024 25 का परीक्षा परिणाम घोषित: नए सत्र का शुभारंभ हल्दी कुमकुम व तिलक से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *