बिलासपुर नगर निगम चुनाव में पर्यवेक्षक हेतु नियुक्ति हुई रविंद्र सिंह की

107
244f1f3c-8519-41a1-8df1-3d5648208ae9

भुवन वर्मा बिलासपुर 22 जनवरी 2025

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा बिलासपुर नगर निगम में पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है ।जिसमें बिलासपुर जिला शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र सिंह को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। उनको बिलासपुर और बेलतरा दोनों विधानसभा नगरी निकाय क्षेत्र जिसमें 12 वार्डों है। उसकी जिम्मेदारी पर्यवेक्षक के रूप में दी गई है। जो ब्लॉक तीन के अंतर्गत का क्षेत्र है ।निश्चित ही रविंद्र सिंह के पर्यवेक्षक बनने पर वहां वार्ड में अच्छे ऊर्जावान साथियों को पार्षद चुनाव के लिए चयन किया जाएगा। जिनकी जीत सुनिश्चित हो। इसके लिए वार्ड के वरिष्ठ कांग्रेसियों के साथ वहां के जोन सेक्टर बुथ के अध्यक्षों से विचार विमर्श कर कर इसका रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौपी जाएगी ।उसके साथ ही साथ जो जिले के प्रमुख पर्यवेक्षक है ।

मोतीलाल देवांगन पूर्व विधायक चांपा व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व जिला के प्रभारी सुबोध हरीदवाल सह प्रभारी संजीत बनर्जी विनोद तिवारी व जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पांडे विजय केशरवानी को दी जाएगी। ताकि यहां अच्छे उम्मीदवार कांग्रेस पार्टी चयन कर सके और जिनकी जीत सुनिश्चित हो। बैठक में प्रयास पर्यवेक्षक के द्वारा यह की जाएगी की सर्वसम्मति से कोई एक नाम सामने आये और नहीं तो पैनल बनाकर शहर कांग्रेस कमेटी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी को रिपोर्ट सौंप दी। जायेगी। इस कार्य में पर्वेक्षक रविंद्र सिंह के साथ पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती संध्या तिवारी को भी साथ ही साथ जिम्मेदारी दी गई है । निश्चित ही इनके अनुभव का लाभ नगर निगम चुनाव में देखने को मिलेगा।

About The Author

107 thoughts on “बिलासपुर नगर निगम चुनाव में पर्यवेक्षक हेतु नियुक्ति हुई रविंद्र सिंह की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed