हरिहर ऑक्सीजोन परिवार द्वारा सत्य सांई हेल्प वे मूक-बधिर छात्रावास में मनाये नव वर्ष अभिनंदन उत्सव

1
65d8e1c5-e039-4a12-bac7-fdb09a734afd

भुवन वर्मा बिलासपुर 04 जनवरी 2025

बिलासपुर। हरिहर ऑक्सीजोन वृक्षारोपण अभियान परिवार के सदस्यों ने शनिवार को नूतन चौक स्थित सत्य सांई हेल्प वे मूक-बधिर (जो न बोल सकते हैं न सुन सकते हैं) छात्रावास में छात्राओं के बीच नववर्ष 2025 अभिनंदन उत्सव मनाया। इस दौरान बच्चों ने छत्तीसगढ़ी गीत-हमर पारा तुंहर पारा..की धुन में डांस कर सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के आरंभ में उपस्थित सभी लोगों ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। इसके बाद गीत-संगीत का दौर चला। संस्था की छात्रा आरती, संजना, करूणा, गौतमी, नेहा, सरोज ने छत्तीसगढ़ी डांस की मनमोहक प्रस्तुति दी। हरिहर परिवार के संयोजक भुवन वर्मा, सुमन द्विवेदी, गंगा साहू, किरण सिंह ने ब्रेल लिपि के संबंध में प्रकाश डाला। फिर मूक-बधिर बच्चियों के साथ केक काट कर नववर्ष की खुशियां बांटी गई। सभी को केक खिला कर एवं हरिहर के प्रत्येक सदस्यों द्वारा लाए गए मीठा, नमकीन, फल, सेनेटरी पैड का वितरण कर उनका उत्साह बढ़ाया गया। संस्था की प्राचार्य दीपिका मिश्रा ने बताया कि यहां की बच्चियां भले ही नहीं बोल पाती हैं, पर उनमें कुछ न कुछ प्रतिभा है। कोई सिलाई में तो कोई डेकोरेशन आयटम बनाने में निपुण है।

कार्यक्रम का संचालन भुवन वर्मा एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती ममता मिश्रा अधीक्षक ने किया। इनकी रही उपस्थिति कार्यक्रम में सुनील झा पंकज कुंबज, लक्ष्मी अनंत, प्रमोद साहू, योगेश गुप्ता, सुशांत द्विवेदी, संजय वर्मा, मोहित श्रीवास, ताराचंद साहू महिला विंग की रेखा गुल्ला, शेफाली घोष, संतोषी वर्मा, ममता गुप्ता, पूर्णिमा झा, अंजलि चावड़ा, किरण साहू, प्रीति चौहान, पूनम अग्रवाल, अहिल्या खत्री, मोना बोड़के सहित सत्य सांई हेल्प वे के समस्त स्टाफ की उपस्थिति रही।

About The Author

1 thought on “हरिहर ऑक्सीजोन परिवार द्वारा सत्य सांई हेल्प वे मूक-बधिर छात्रावास में मनाये नव वर्ष अभिनंदन उत्सव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed