शुक्रवार 3 जनवरी 2025: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन

0
rashi

मेष- कार्य निपटाने का दबाव रहेगा, अनपेक्षित कार्यो में सुख शांति मिलेगी, अधिकारी सहयोग करेगा, निजी दायित्वों की पूर्ति होगा, मनोनुकूल काम बनेगा.

वृषभ- घरेलू समस्याका समाधान होगा, राजनैतिक क्षेत्र में प्रयास करने पर सफलता मिलेगी, अधिकारी वर्ग सहयोग करेंगे, शुभ समाचार प्राप्त होगा.

मिथुन- अधिकारियों से बातचीत में सावधानी रखें, नये लोगों के साथ मेलजोल बढे़गा, आकस्मिक धन लाभ होगा, पेंडिंग पडे कार्य बनेंगे.

कर्क- आकस्मिक खर्च में वृद्धि होगी, घरेलू समस्या के समाधान से सुकून मिलेगा, आत्म विश्वास से अपनी बात रखें. परिश्रम करने पर सफलता मिलेगी.

सिंह- वाणी पर नियंत्रण रखें, साझेदारी में नया कार्य शुरू कर सकते हैं, नियोजित कार्य में सफलता मिलेगी, मन में हर्ष रहेगा, प्रियजनों के कारण खर्च होगा.

कन्या- तनाव की स्थिति स्वास्थ्य के लिये हानिकारक रहेगी, खर्च पर काबू रखें, लेनदेन में सावधानी रखें, नवीन कार्य उपहार आदि की प्राप्ति होगी.

तुला- कार्य विस्तार की योजना को धक्का लगेगा, वक्त पर धन की व्यवस्था होना मुश्किल है, मित्रता उपयोगी रहेगी, खानपान में सावधानी रखें.

वृश्चिक- जमीन जायजाद, कोर्ट कचहरी से संबंधित कार्यो में अवरोध दूर होंगे, पारिवारिक जीवन में संतोष बना रहेगा, लाभ होगा.

धनु- लेखन, अध्ययन के कार्यो में रूचि रहेगी, मित्र मिलन होगा, संबंधित अधिकारी का सहयोग मिलेगा, स्वास्थ्य संबंधी चिन्ता होगी.

मकर- सहयोगी जोश देखकर कार्य मेंसहयोग करेंगे, कार्यस्थल पर आपकी उपस्थिति प्रभावी रहेगी, गुप्त शत्रुओं पर विजय मिलेगी, परिश्रम अधिक होगा.

कुम्भ- जरूरतमंदों की मदद करके आप खुश होंगे, व्यवसाय की समस्या दर होगी, गुमी वस्तु मिलने का योग है, विवादों को टालना हितकर रहेगा.

मीन- परिवार के साथ मौजमस्ती में समय बीतेगा, सहयोगी नाराज हो सकते हैं, नई योजना की शुरूआत होगी.

व्यापार भविष्य:-
पौष शुक्ल चतुर्थी को धनिष्ठा नक्षत्र के प्रभाव से गुड़, खांड, सरसों, अरंडी, के भाव में तेजी होगी, जीरा, धनियां, लौंग, मैथी, की चाल मंदी की रहेगी, सोना, चांदी, में स्थिरता रहेगी, लालमिर्च, पदार्थो में घट-बढ़ के साथ पूर्व की चाल चलेगी. भाग्यांक 2660 है.

आज जन्म लिये बालक का फल:-
आज जन्म लिया बालक विशेष चंचल तथा मिलनसार होगा, नेतृत्व करने की क्षमता रहेगी, किसी तरह की शिक्षा प्राप्त होगी, नौकरी तथा व्यवसाय दोनों में अग्रणी होगा, माता पिता के प्रति स्नेह रहेगा, आय के एक से अधिक साधन होंगे.

आज जिनका जन्म दिन है, उनका आगामी वर्ष:-
वर्ष के प्रारंभ में जीवन सुखमय और मधुर रहेगा. घरेलू कार्यो में रूचि रहेगी. राजनैतिक मित्रों के सहयोग से पद परिवर्तन होगा. कार्यो में आकस्मिक व्यवधान आ सकता है. वर्ष के मध्य में परिश्रम अधिक करना होगा. थोड़ा लाभ का योग है. वरिष्ठ अधिकारियों के सहयोग से शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी. वर्ष के अन्त में सत्ता का सुख मिलेगा. पारिवारिक कार्यो में सुधार होगा. पद परिवर्तन का योग है. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को शासन सत्ता का सुख मिलेगा. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को वरिष्ठ अधिकारियों से सुख प्राप्त होगा. कार्य क्षेत्र में वृद्धि होगी. शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी. कर्क राशि के व्यक्तियों को साहस का अनुभव होगा. सिंह राशि के व्यक्तियों को मनोबल बढ़ेगा. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों राजनैतिक सुधार निजी दायित्वों की पूर्ति होगी. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को आकस्मिक सफलता प्राप्त होगी. मकर और कंुभ राशि के व्यक्तियों को सामंजस्य बना रहेगा.

पंचांग:-
रा.मि. 13 संवत् 2081 पौष शुक्ल चतुर्थी भृगुवासरे रात 12/37, धनिष्ठा नक्षत्रे रात 11/42, वज्र योगे दिन 2/22, वणिज करणे सू.उ. 6/46 सू.अ. 5/14, चन्द्रचार मकर दिन 12/6 से कुम्भ, पर्व- वैनायकी गणेश चतुर्थी व्रत, शु.रा. 11,1,2,5,6,8 अ.रा. 12,3,4,7,9,10 शुभांक- 4,6,0.

व्रत-त्यौहार एवं जयंती दिवस:-
शुक्र ता. 03 भद्रा 1 बजकर 19 मिनिट दिन से 12 बजकर 35 मिनिट रात तक, विनायकी गणेश चतुर्थी व्रत,

January 2, 2025Last Updated: January 2, 2025

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed