अटल जी के सुशासन के सपने को प्रदेश सरकार कर रही साकार – उप मुख्यमंत्री अरुण साव

100 वीं जयंती के अवसर पर अटल परिसर निर्माण के लिए भूमिपूजन, अटल पथ के नाम से जाना जाएगा रिवर व्यू रोड, चौक को मिलेगी अटल की पहचान, तिलक नगर में सामुदायिक भवन के प्रथम तल निर्माण का भूमिपूजन, 20 शिक्षकों को दिया गया नियुक्ति पत्र
बिलासपुर/ भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वीं जयंती के उपलक्ष्य में आज सुशासन दिवस के अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने 50 लाख की लागत से बनने वाले अटल परिसर का भूमिपूजन किया गया। उप मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर रिवर व्यू रोड को अटल पथ के नाम किए जाने और चौक को अटल चौक के नाम से किए जाने की घोषणा की। भूमिपूजन कार्यक्रम में केन्द्रीय आवासन एवं शहरी राज्य विकास मंत्री श्री तोखन साहू विशिष्ट अतिथि और बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल, बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला, बिल्हा विधायक श्री धरमलाल कौशिक मंचस्थ रहे।
उप मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि भारत के स्वप्नदृष्टा श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों को प्रदेश सरकार साकार करने की दिशा में काम कर रही है। उप मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि रिवर व्यू रोड को अटल पथ के नाम से जाना जाएगा और चौक को अटल चौक के रूप में पहचान मिलेगी। उपमुख्यमंत्री श्री साव ने अटल जी को स्मरण करते हुए छत्तीसगढ़ निर्माण में उनकी भूमिका को याद किया और कहा कि उनके कारण ही एक नए प्रदेश के रूप में छत्तीसगढ़ को पहचान मिली। केंद्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू ने अटल जी की कविता का पाठ करते हुए उन्हें स्मरण किया और कहा कि सुशासन का जो सपना अटल जी ने देखा है उसे पूरा करने की दिशा में केंद्र और प्रदेश सरकार कार्य कर रही है। श्री साहू ने अपने उद्बोधन में अटल जी के व्यक्तित्व और उनकी दूरदर्शिता को याद किया। इस अवसर पर विधायक अमर अग्रवाल ने अटल जी के बिलासपुर प्रवास की स्मृति को साझा किया। उन्होंने कहा कि वे युगपुरूष और लोकप्रिय व्यक्तित्व थे, ऐसे अद्भुत राजनेता को आज पूरा देश स्मरण कर रहा है। उन्होंने कहा कि देश के लिए देखे गए उनके सपनों को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर शिक्षा विभाग के चयनित 20 संविदा शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। अतिथियों द्वारा तिलक नगर स्थित 72 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन के प्रथम तल का लोकार्पण भी किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण चौहान, श्री राम देव कुमावत, निगम कमिश्नर अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, पार्षद विजय ताम्रकार जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी।
About The Author

NY weekly I’m often to blogging and i really appreciate your content. The article has actually peaks my interest. I’m going to bookmark your web site and maintain checking for brand spanking new information.