शनिवार 21 दिसम्बर 2024: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन

मेष- शुभ कार्यो में खर्च होगा. भाग्यवर्धक समाचार मिलेगा. लेखनादि कार्यो में समय व्यतीत होगा. व्ययभार बढे़गा. संयम रखकर कार्य करें.
वृषभ- समय पर निर्णय लिये कार्य में मानसिक प्रसन्नता बढे़गी. प्रयास करने पर अच्छी सफलता मिलेगी. परिश्रम की अधिकता रहेगी. साहस बना रहेगा.
मिथुन- आय से अधिक व्ययहोगा, किन्तु कार्य बढ़ते जायेंगे. अवरोध नहीं आयेंगे. कोई मांगलिक कार्य बनने का योग है. साहस पुरूषार्थ रहेगा.
कर्क- लाभ का योग है. भौतिक सुख साधनों की प्राप्ति होगी. उच्च एवं प्रतिष्ठित व्यक्तियों से संपर्क में आने से समस्या का समाधान होगा.
सिंह- आर्थिक कार्यो में सावधानी बांछनीय. मित्रता उपयोगी रहेगी. मान सम्मान और यश प्राप्त होगा. कामकाज में व्यस्तता बनी रहेगी.
कन्या- दिनचर्या व्यवस्थित रहेगी. समय पर कार्य पूर्ण होंगे. मन मे संतोष का अनुभव होगा. स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा. पदोन्नति आदि से हर्ष होगा.
तुला- मित्रों और कुटुम्बियों के साथ रमणीक स्थल की सैर होगी. पारिवारिक प्रयासों में सफलता प्राप्त होगी. मनोबल बढ़ेगा. काननी कामकाज बनेंगे.
वृश्चिक- परिश्रम प्रयासों में सफलता मिलेगी. खानपान पर ध्यान देना हितकर रहेगा. पत्राचार करते समय सावधानी रखे. धार्मिक यात्रा संभाव्य है.
धनु- भौतिक सुख साधनो की प्राप्ति होगी. प्रियजनों से भेंटवार्ता होगी. निजी दायित्वों की पूर्ति होगी. मित्र वर्ग आपकी भरपूर मदद करेगा.
मकर- परिश्रम के कार्यो में सफलता प्राप्त होगी. नियमितता बनी रहेगी. पूर्व नियोजित कार्य पूर्ण होंगे. अत्याधिक विश्वास करना हानिकारक सिद्ध होगा.
कुम्भ- पारिवारिक कार्यो में सफलता मिलेगी. मांगलिक कार्यो की रूपरेखा बनेगी. मांगलिक कार्यो में खर्च होगा. मित्र मदद करेंगे. पराक्रम रहेगा.
मीन- अतिथि आगमन होगा. मित्र वर्ग से मिलन होगा. पूज्य व्यक्तियों की सलाह मार्गदर्शन लाभदायक रहेगा. पुरूषार्थ बना रहेगा. धैर्य रखें.
आज जिनका जन्म दिन है, उनका आगामी वर्ष:-
वर्ष के प्रारम्भ में स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. आर्थिक हानि हो सकती है. अनावश्यक क्रोध से हानि होगी. वर्ष के मध्य में सुखद यात्रा का योग है. स्थाई लाभ की योजना बनेगी. वर्ष के अन्त में मित्रों से बौद्धिक विचार विमर्श होगा. सामाजिक कार्यों में ख्याति प्राप्त होगी. लेखनादि कार्यों में सफलता के योग हैं. गृह कार्यों में संलग्नता रहेगी. मन में विशेष प्रसन्नता के योग हैं. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को सुखद यात्रा का योग है. स्थाई अथवा लाभ की योजना बनेगी. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों की गृहकार्यों में दक्षता रहेगी. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को प्रभाव का लाभ होगा. कर्क राशि के व्यक्तियों को यात्रा का योग है. सिंह राशि के व्यक्तियों का भूमि भवन संबंधी कार्यों में लाभ होगा. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को क्रोध की अधिकता रहेगी. मकर और कुम्भ राशि के व्यक्तियों को साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी. धार्मिक कार्यो में संलग्नता रहेगी.
पंचांग:-
रा.मि. 30 संवत् 2081 पौष कृष्ण षष्ठी शनिवासरे दिन 1/48, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्रे दिन-रात, प्रीति योगे रात 8/33, वणिज करणे सू.उ. 6/47 सू.अ. 5/13, चन्द्रचार सिंह, शु.रा. 5,7,8,11,12,3 अ.रा. 6,9,10,1,2,4 शुभांक- 7,9,3.
व्रत-त्यौहार एवं जयंती दिवस:-
शनि ता. 21 भद्रा 1 बजकर 41 मिनिट दिन से 2 बजकर 25 मिनिट रात तक
आज जन्म लिये बालक का फल:-
आज जन्म लिया बालक बचपन से स्वस्थ्य और युवावस्था में सामान्य कष्टों से पीड़ित रहेगा, किन्तु शीघ्र ही स्वस्थ्य हो जायेगा. विद्या के क्षेत्र में अग्रणी होगा. किसी खास विद्या का ज्ञाता होगा. माता पिता का भक्त होगा. विदेश यात्रा योग भी बनता है.
व्यापार-भविष्य:-
पौष कृष्ण षष्ठी को पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र के प्रभाव से गुड़ खांड रूई, कपास, जूट, पाट, बारदाना गेहॅू जौ, चना केभाव में मंदी की चाल रहेगी. जीरा, धनियां, लालमिर्च, अजवाईन, में नरमी रहेगी. इसके बाद में तेजी होगी. भाग्यांक 3564 है.
About The Author

покупка аккаунтов маркетплейс аккаунтов соцсетей
Account market Account trading platform
Purchase Ready-Made Accounts Account Acquisition
gaming account marketplace database of accounts for sale
account trading platform buy and sell accounts
buy accounts database of accounts for sale
accounts marketplace account acquisition
profitable account sales social media account marketplace
accounts market verified accounts for sale
online account store account marketplace
account trading platform https://social-accounts-marketplace.live
продать аккаунт https://kupit-akkaunty-market.xyz/
fb accounts for sale buy a facebook account
facebook ad account for sale facebook account sale
fb account for sale https://ad-account-for-sale.top
old google ads account for sale google ads account for sale
buy account facebook ads buy fb account
buy verified google ads account buy verified google ads account
buy verified business manager facebook https://buy-business-manager-acc.org
facebook verified business manager for sale https://verified-business-manager-for-sale.org
tiktok ads account for sale https://buy-tiktok-ads-accounts.org
tiktok ads account buy https://buy-tiktok-business-account.org
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycrypto casino.