सीएम साय की बड़ी पहल : जगदलपुर और बिलासपुर एयरपोर्ट में विकास कार्यों के लिए 23. 64 करोड़ स्वीकृत

0
005

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल ने एक बड़ी की है। बिलासपुर, जगदलपुर और अंबिकापुर एयरपोर्ट के विकास कार्यों के लिए वित्त विभाग ने 23 करोड़ 64 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। इससे एयरपोर्ट के इंफ्रास्ट्रक्चर और सुरक्षा से संबंधित कार्य किए जाएंगे।

सीएम साय ने कहा कि, इन कार्यों की स्वीकृति से राज्य के एयरपोर्टों का उन्नयन और विकास प्रभावी व सुव्यवस्थित तरीके से हो सकेगा। इससे विमानन सेवाएं बेहतर होंगी। पर्यटन गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।

एप्रन विस्तार और लाइटिंग कार्य के लिए करोड़ों रुपए की स्वीकृत

उन्होंने ने कहा कि, वित्त विभाग ने बिलासपुर एयरपोर्ट में एप्रन विस्तार और लाइटिंग कार्य के लिए 2 करोड़ 96 लाख रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत की है। एप्रन विस्तार कार्य के तहत एयरपोर्ट के उड़ान पट्टी के आसपास के क्षेत्र को बढ़ाया जाएगा, जिससे विमानों की पार्किंग और संचालन में सहूलियत होगी। इसके साथ ही, एयरपोर्ट के लाइटिंग सिस्टम का उन्नयन किया जाएगा, ताकि रात के समय विमान संचालन को सुरक्षित एवं प्रभावी बनाया जा सके।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *